वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल भी पार्टी में रहे मौजूद, लोगों में नाराजगी
लंदन में पार्टी करते दिखे भगोड़े माल्या और ललित मोदी, सोशल मीडिया पर हंगामा
नई दिल्ली। आर्थिक घोटालों के आरोपी और भगोड़े घोषित कारोबारी विजय माल्या और ललित मोदी एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह बना है सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो, जिसमें दोनों को लंदन की एक हाई-प्रोफाइल पार्टी में गाना गाते और मस्ती करते हुए देखा गया। वीडियो में वे अमेरिकी सिंगर फ्रैंक सिनात्रा का प्रसिद्ध गाना ‘माई वे’ गा रहे हैं। इस पार्टी में वेस्टइंडीज के मशहूर क्रिकेटर क्रिस गेल भी नजर आए।
इस वीडियो को ललित मोदी ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर साझा किया। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “इस शाम को खास बनाने के लिए धन्यवाद, यह मेरे जीवन की सबसे यादगार रातों में से एक थी।”

क्रिस गेल ने भी शेयर की तस्वीर
क्रिकेटर क्रिस गेल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विजय माल्या और ललित मोदी के साथ एक तस्वीर साझा की और लिखा –
“हम इसका भरपूर आनंद ले रहे हैं। एक शानदार शाम के लिए धन्यवाद।”
उन्होंने दोनों को टैग भी किया, जिससे यह तस्वीर और वायरल हो गई।

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर भड़के लोग
वीडियो सामने आने के बाद लोगों में नाराजगी देखने को मिली। दोनों आर्थिक अपराधों के आरोपी हैं, और जनता का कहना है कि जब ये देश से पैसा लेकर भाग गए हैं, तो इस तरह विदेश में खुलेआम मौज-मस्ती करना हमारे सिस्टम पर सवाल खड़ा करता है।
माल्या पर है 9000 करोड़ रुपये का लोन फ्रॉड का आरोप
विजय माल्या पर देश के कई बैंकों से लिए गए करीब 9,000 करोड़ रुपये के लोन की धोखाधड़ी का आरोप है। यह राशि उनकी बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस से जुड़ी है। माल्या 2016 में देश छोड़कर लंदन भाग गए थे। उन्हें 2019 में ‘भगोड़ा आर्थिक अपराधी’ घोषित किया गया था।
हाल ही में एक पॉडकास्ट में माल्या ने पहली बार खुलकर बयान दिया था कि बैंकों द्वारा उनसे लगभग 14 हजार करोड़ रुपये वसूल कर लिए गए हैं। हालांकि भारतीय एजेंसियां अब भी उन्हें प्रत्यर्पण कराकर देश वापस लाने की कोशिश कर रही हैं।
ललित मोदी पर आईपीएल में करोड़ों की हेराफेरी का आरोप
ललित मोदी, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले चेयरमैन रहे, उन पर 2009 में दक्षिण अफ्रीका में IPL शिफ्ट करने के एवज में घोटाले का आरोप है। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने इस मामले में जांच करते हुए ललित मोदी पर 10.65 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था।
इसके अलावा उन पर कई कंपनियों के माध्यम से संदिग्ध फंड ट्रांसफर और विदेशी लेनदेन में अनियमितताओं के भी आरोप हैं। मोदी भी लंबे समय से लंदन में रह रहे हैं और भारत लौटने से बचते रहे हैं।
I did it #myway – a few memories from my annual summer party past Sunday at my house in london. Had an amazing night with 310 friends and family a lot who travelled specially for this event thank you to one and all who attended this evening and made it one of the most special… pic.twitter.com/MtelJAldGI
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) July 3, 2025
पार्टी में शामिल थे चुनिंदा 300 मेहमान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पार्टी लंदन में एक खास आयोजन के तहत की गई थी, जिसमें दुनियाभर से 300 चुनिंदा लोगों को आमंत्रित किया गया था। पार्टी का माहौल काफी ग्लैमरस था, जिसमें शराब, संगीत, और सेलिब्रिटी मेहमानों की मौजूदगी ने इसे और खास बना दिया।
प्रवर्तन एजेंसियों की चुप्पी पर उठे सवाल
वीडियो वायरल होने के बाद लोग यह भी सवाल कर रहे हैं कि जब दोनों भगोड़ा हैं, तो फिर ये विदेश में इस तरह सार्वजनिक जीवन जीते हुए क्यों नजर आ रहे हैं? क्या प्रवर्तन एजेंसियां और सरकार इन्हें वापस लाने में विफल रही हैं?
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने यह भी लिखा कि “आम आदमी छोटे कर्ज न चुका पाने पर जेल चला जाता है, लेकिन करोड़ों का घोटाला करने वाले विदेश में पार्टी कर रहे हैं।”
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!