July 5, 2025 6:28 PM

पीएम मोदी की यात्रा से पहले कनाडा में बड़ी कार्रवाई: खालिस्तानी-ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़, भारत विरोधी साजिशों का पर्दाफाश

  • 479 किलो कोकीन जब्त, नौ गिरफ्तार; पीएम मोदी होंगे जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल

ओटावा/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कनाडा यात्रा से पहले कनाडा की खुफिया और पुलिस एजेंसियों ने भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त खालिस्तानी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की है। ‘प्रोजेक्ट पेलिकन’ नामक इस अभियान में कनाडा पुलिस ने ड्रग तस्करी और आतंकी फंडिंग के संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 479 किलो कोकीन जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 47.9 मिलियन डॉलर आंकी गई है। पुलिस ने इस मामले में कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सात भारतीय मूल के नागरिक हैं। आरोपियों में सजगित योगेंद्रराजा, मनप्रीत सिंह, अरविंदर पोवार, करमजीत सिंह, गुरतेज सिंह, सरताज सिंह और शिव ओंकार सिंह शामिल हैं। इनके अलावा फिलिप टेप और हाओ टॉमी हुइन्ह नामक दो अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं।

ड्रग्स से जुटा पैसा भारत विरोधी गतिविधियों में इस्तेमाल

कनाडा पुलिस के अनुसार, यह गिरोह अमेरिका और कनाडा के बीच वाणिज्यिक ट्रकों की आड़ में ड्रग्स की तस्करी करता था। इनके संबंध मेक्सिकन ड्रग कार्टेल और अमेरिका के ड्रग वितरकों से थे। जांच में सामने आया है कि ड्रग्स से कमाई गई रकम का इस्तेमाल भारत विरोधी गतिविधियों जैसे—रेफरेंडम, विरोध प्रदर्शन, हथियारों की खरीद और खालिस्तानी एजेंडे के प्रचार में किया जाता था। सूत्रों के अनुसार, इस नेटवर्क के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की भूमिका होने की भी आशंका जताई गई है। ISI कनाडा में सक्रिय खालिस्तानी गुटों के जरिए मेक्सिकन कोकीन और अफगानी हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय तस्करी को अंजाम दे रही थी।

पीएम मोदी की यात्रा से ठीक पहले कार्रवाई

15 जून से कनाडा के अल्बर्टा प्रांत के कनानास्किस में शुरू हो रहे G7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होने वाले हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने उन्हें औपचारिक निमंत्रण दिया था। मोदी की यात्रा से ऐन पहले खालिस्तान समर्थक नेटवर्क पर की गई इस कार्रवाई को भारत के साथ बढ़ते कूटनीतिक सहयोग और आंतरिक सुरक्षा के लिहाज़ से बड़ा कदम माना जा रहा है।

भारत-कनाडा संबंधों में नई शुरुआत के संकेत

प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मेलन का निमंत्रण मिलने के बाद पीएम कार्नी को चुनाव में जीत की बधाई देते हुए कहा था कि भारत और कनाडा दो मजबूत लोकतंत्र हैं और साझा लक्ष्यों के लिए मिलकर कार्य करेंगे। सोशल मीडिया पर साझा संदेश में मोदी ने लिखा कि वह शिखर सम्मेलन में व्यक्तिगत रूप से कार्नी से मुलाकात करने को उत्सुक हैं।

G7 में भारत की अहम भूमिका पर ज़ोर

कनाडा के प्रधानमंत्री कार्नी ने ओटावा में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह सम्मेलन उभरती अर्थव्यवस्थाओं और वैश्विक साझेदारियों पर केंद्रित रहेगा। उन्होंने भारत को विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक बताते हुए कहा कि भारत की भागीदारी वैश्विक आपूर्ति शृंखला और जलवायु सहित अन्य विषयों पर निर्णायक होगी।

प्रोजेक्ट पेलिकन से बदलेगा समीकरण?

इस कार्रवाई से यह साफ संकेत मिला है कि कनाडा की नई सरकार खालिस्तान समर्थक तत्वों को लेकर अब नरमी के पुराने रवैये को छोड़ सकती है। ‘प्रोजेक्ट पेलिकन’ के जरिए कनाडा की सुरक्षा एजेंसियों ने ड्रग-आतंक गठजोड़ पर निर्णायक हमला करते हुए भारत के साथ भरोसे और सहयोग की दिशा में एक मजबूत कदम बढ़ाया है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram