July 10, 2025 8:29 PM

मणिपुर में आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 11 उग्रवादी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

  • तलाशी अभियान चलाकर विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के 11 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया

इंफाल। मणिपुर में उग्रवाद पर नकेल कसने के लिए सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। राज्य पुलिस और सुरक्षाबलों ने खुफिया सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाकर विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के 11 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। इन उग्रवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, मोबाइल फोन, आधार कार्ड और बम जैसे युद्ध उपकरण बरामद किए गए हैं।

कहां-कहां चली कार्रवाई?

कार्रवाई इंफाल पूर्वी जिले के केराओ वांगखेम और मंटिरिपुखरी फ्रेंच कॉलोनी सहित अन्य इलाकों में की गई। गिरफ्तार किए गए उग्रवादी कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वार ग्रुप), पीएलए और केसीपी (अपुनबा) जैसे प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े थे।

हथियारों का जखीरा, बम और डेटोनेटर बरामद

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से एके राइफल, एम4 राइफल, एसएलआर, .303 राइफल, भारी मात्रा में जिंदा कारतूस, वॉकी-टॉकी, हथगोला, डेटोनेटर, पिस्तौल, और मांग पत्र भी बरामद किए गए। कुछ गिरफ्तारियों में महिलाओं की भी भूमिका सामने आई है, जो प्रतिबंधित संगठनों की गतिविधियों में शामिल थीं।

कौन-कौन हुए गिरफ्तार?


नाओरेम रबीचंद्र सिंह (30)
येंगकोकपम प्रेमचन सिंह (22)
निंगथौखोंगजम विकास सिंह
सनाबम रतन सिंह (60) – जिनके पास से मोबाइल फोन और आधार कार्ड भी मिला।
वाहेंगबाम बिमल मैती, सोरेनशांगबाम संजना देवी, सेनजाम जेम्स सिंह, वांगखेइमायुम तरुण सिंह
मोइरनथेम ओकेन (55) – पीएलए का सक्रिय सदस्य, जिसके पास से हथगोला और डेटोनेटर बरामद हुए।

लगातार हो रही है निगरानी

पुलिस ने बताया कि राज्य में उग्रवादी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए तलाशी अभियान लगातार जारी रहेंगे। खुफिया इनपुट्स के आधार पर कार्रवाई और तेज़ की जाएगी।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram