- गुजरात में अहमदाबाद और मुंबई के बीच बन रही बुलेट ट्रेन परियोजना के रूट पर रविवार रात भीषण हादसा हो गया था
- 25 ट्रेनों को पूरी तरह से और 15 अन्य को आंशिक रूप से रद्द करना पड़ा था
अहमदाबाद। अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत निर्माणाधीन स्थल पर गिरी सेगमेंटल लॉन्चिंग गैंट्री को 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हटा लिया गया। इस घटना से प्रभावित रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही अब पूरी तरह से बहाल हो गई है। हादसा रविवार रात अहमदाबाद डिवीजन के गेरतपुर-वटवा सेक्शन में हुआ था, जिससे रेलवे ट्रैक और ओवरहेड इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट (ओएचई) को नुकसान पहुंचा था। आखिरकार, मंगलवार सुबह 5:36 बजे पहली ट्रेन इस मार्ग से गुजरी।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/03/image-12.png)
रात 11 बजे हुआ था हादसा
पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद डिवीजन के अधिकारियों के अनुसार, रविवार रात करीब 11 बजे हुए इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, इस घटना के कारण 38 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। प्रभावित ट्रेनों में गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, अहमदाबाद-मुंबई शताब्दी एक्सप्रेस और एकता नगर-अहमदाबाद हेरिटेज स्पेशल शामिल थीं, जिन्हें आंशिक रूप से रद्द किया गया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/03/image-13.png)
मलबा हटाने में लगीं भारी क्रेन
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने जानकारी दी कि दुर्घटना स्थल से भारी गैंट्री को हटाने का कार्य सोमवार रात 11:58 बजे पूरा कर लिया गया। इस अभियान में दो 750 टन की क्रेन, दो 500 टन की क्रेन और एक 130 टन क्षमता की क्रेन का इस्तेमाल किया गया।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/03/accident.jpg)