Trending News

March 24, 2025 6:00 AM

महाशिवरात्रि पर मुख्यमंत्री ने किए महाकालेश्वर के दर्शन, बड़वाले महादेव के दर पर पहुंचे शिवराज

महाशिवरात्रि 2025: मुख्यमंत्री ने किए महाकालेश्वर के दर्शन

प्रदेशभर में शिवरात्रि की धूम, शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

उज्जैन। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आज उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल लगातार 44 घंटे तक भक्तों को दर्शन देंगे। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी पत्नी के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर जाप किया और भगवान महाकाल की विशेष पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंदिर में हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे।

महाकाल मंदिर में विशेष श्रृंगार और पूजन

महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने जानकारी दी कि भगवान महाकाल को विशेष श्रृंगार के तहत सप्तधान्य – चावल, मूंग खड़ा, तिल, मसूर खड़ा, गेहूं, जौ और साल का मुखौटा धारण कराया जाएगा। सवा मन फूलों का मुकुट पहनाकर भगवान को सोने के कुंडल, छत्र, मोरपंख और सोने के त्रिपुंड से सजाया जाएगा। चांदी के बिल्वपत्र और सिक्के भी न्यौछावर किए जाएंगे। महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है और विशेष पूजन के साथ भजन-कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है।

शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के बड़वाले महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की।

वहीं, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के बड़वाले महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने शिवलिंग का अभिषेक कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए उमड़े।

प्रदेशभर में शिवरात्रि की भव्यता

ओंकारेश्वर, चौरागढ़ और कुबेरेश्वर धाम में भक्तों की भारी भीड़

खंडवा स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है। यहां हजारों श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं। वहीं, दक्षिण के कैलाश कहे जाने वाले पचमढ़ी के चौरागढ़ में अब तक करीब एक लाख श्रद्धालु चौड़ेश्वर महादेव के दर्शन कर चुके हैं।

सीहोर के प्रसिद्ध कुबेरेश्वर धाम में भी शिवरात्रि के अवसर पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। अब तक यहां लगभग एक लाख श्रद्धालु भगवान शिव का दर्शन कर चुके हैं। वहीं, भोजपुर के ऐतिहासिक शिव मंदिर में यह संख्या दो लाख तक पहुंच गई है।

भोपाल के प्रमुख मंदिरों में विशेष आयोजन

भोपाल के गुफा मंदिर, बड़वाले महादेव और भोजपुर शिव मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर पूजन-अर्चन में लीन हैं। यहां भव्य झांकियों और शोभायात्राओं का आयोजन किया गया है।

जबलपुर के गुप्तेश्वर मंदिर में भक्तों का तांता

जबलपुर के गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में भी भक्तों का तांता लगा हुआ है। मान्यता के अनुसार, वनवास के दौरान भगवान राम जब ऋषि जाबालि से मिलने जबलपुर आए थे, तब उन्होंने यहां एक माह तक निवास किया और इसी दौरान शिवलिंग की स्थापना की थी।

महाशिवरात्रि के अवसर पर जबलपुर के इस प्राचीन मंदिर में हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक कर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।

शिवरात्रि पर भक्तिभाव में डूबा प्रदेश

महाशिवरात्रि के अवसर पर पूरे प्रदेश में शिवभक्ति का माहौल देखने को मिल रहा है। उज्जैन से लेकर भोपाल, खंडवा, जबलपुर, सीहोर और अन्य जिलों में स्थित शिवालयों में भक्तगण पूरी श्रद्धा के साथ भगवान शिव की आराधना में लीन हैं। विभिन्न स्थानों पर भंडारे, शोभायात्राएं और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

भगवान शिव की महिमा और शिवरात्रि के उत्सव की दिव्यता ने प्रदेशभर को आध्यात्मिक आस्था से सराबोर कर दिया है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram