महाराष्ट्र में मतदान से पहले गर्माई राजनीति, विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप: आयोग ने दर्ज की एफआईआर
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले राजनीतिक माहौल गरमाता हुआ दिखा। मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर नालासोपारा में पैसे बांटने का आरोप लगा, जिसके बाद चुनाव आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले में भाजपा उम्मीदवार राजन नाईक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। हालांकि, तावड़े ने इसे महाविकास अघाड़ी कार्यकर्ताओं की साजिश बताया है।
विवांता होटल में हुई घटना
पालघर जिले के विरार स्थित विवांता होटल के कमरे नंबर 406 में विनोद तावड़े ठहरे हुए थे, जहां बहुजन विकास आघाड़ी के नेता हितेंद्र ठाकुर और अन्य कार्यकर्ताओं ने होटल का घेराव किया और तावड़े के खिलाफ नारेबाजी की। चुनाव आयोग की टीम ने जांच के बाद तावड़े के कमरे से 10 लाख रुपये बरामद किए। हितेंद्र ठाकुर का आरोप था कि तावड़े 5 करोड़ रुपये लेकर जा रहे थे। वहीं तावड़े ने कहा कि यह पैसे उनके नहीं हैं और वह चुनाव आयोग की जांच में पूरी तरह सहयोग करेंगे।
तावड़े का बयान
विनोद तावड़े ने अपनी सफाई में कहा कि वे चुनावी बैठक के लिए राजन नाईक से मिलने के लिए होटल में रुके थे और 40 साल की राजनीति में उन्होंने कभी पैसे बांटने का काम नहीं किया। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग और पुलिस इस मामले की गहन छानबीन कर रहे हैं।
चुनाव आयोग की जांच
चुनाव अधिकारी किरण कुलकर्णी ने बताया कि इस मामले की पूरी जांच की जा रही है और कोई भी संदेह नहीं छोड़ा जाएगा। 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले, 18 नवंबर को शाम 6 बजे से सभी विधानसभा क्षेत्रों को साइलेंस जोन घोषित कर दिया गया है, ताकि कोई भी नेता प्रचार ना कर सके।
भा.ज.पा. की प्रतिक्रिया
भा.ज.पा. ने विनोद तावड़े को निर्दोष करार दिया है और इसे विपक्ष की साजिश बताया है। पार्टी ने कहा कि महाविकास अघाड़ी की ओर से चुनाव में हार की आशंका के चलते यह बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि तावड़े को एक बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया गया था और वे सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं को मतदान प्रक्रिया के बारे में निर्देश देने के लिए वहां गए थे।
चुनाव में नकारात्मक प्रचार पर भाजपा की ओर से विरोध
भा.ज.पा. ने इसे विपक्ष का झूठा प्रचार बताया, और तावड़े की राजनीतिक स्थिति को मजबूत करार दिया है।