29 साल के महानआर्यमन सिंधिया बने एमपीसीए के सबसे युवा अध्यक्ष, कार्यकारिणी निर्विरोध चुनी गई
इंदौर। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) की वार्षिक साधारण सभा (एजीएम) मंगलवार को होलकर स्टेडियम में आयोजित हुई। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे। सभा में महानआर्यमन सिंधिया अध्यक्ष सहित पूरी कार्यकारिणी निर्विरोध चुनी गई। 29 वर्षीय महानआर्यमन एमपीसीए के अब तक के सबसे युवा अध्यक्ष बने हैं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-80-1024x576.png)
नई कार्यकारिणी का गठन
चुनाव प्रक्रिया में अन्य पदाधिकारियों का भी निर्विरोध चयन हुआ। सुधीर असनानी सचिव, अरुंधति किरकिरे सहसचिव, विनित सेठिया उपाध्यक्ष और संजीव दुआ कोषाध्यक्ष बने। वहीं, मैनेजिंग कमेटी में संध्या अग्रवाल, प्रसून कनमड़ीकर, राजीव रिसोड़कर और ब्रजेश राणा का चयन हुआ।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-83-1024x576.png)
खजराना गणेश मंदिर में दर्शन
बैठक से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बेटे महानआर्यमन के साथ खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। उनके साथ मंत्री तुलसीराम सिलावट भी मौजूद रहे। सोमवार रात ही सिंधिया और महानआर्यमन इंदौर पहुंचे थे और मंगलवार दोपहर 2 बजे तक स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर रवाना हुए।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-82-1024x576.png)
क्रिकेट से जुड़ी सक्रिय भूमिका
महानआर्यमन सिंधिया पिछले तीन वर्षों से क्रिकेट गतिविधियों में सक्रिय हैं। वर्ष 2022 में उन्हें ग्वालियर जिला क्रिकेट एसोसिएशन (जीडीसीए) का उपाध्यक्ष बनाया गया और साथ ही एमपीसीए का आजीवन सदस्य भी बनाया गया था। उनके प्रयासों से मध्यप्रदेश क्रिकेट लीग (एमपीएल) की शुरुआत हुई और पिछले दो वर्षों में ग्वालियर में एमपीएल का सफल आयोजन किया गया।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-81.png)