भोपाल। सोमवार का दिन मध्यप्रदेश के लिए बेहद दुखद और दर्दनाक रहा। एक ही दिन में तीन अलग-अलग सड़क हादसों ने कुल 16 लोगों की जान ले ली और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये घटनाएं शहडोल, रायसेन, और मप्र-राजस्थान सीमा पर हुईं। मुख्यमंत्री ने इन दुर्घटनाओं पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
शहडोल में पिकअप पलटी, 6 बारातियों की मौत, 24 घायल
शहडोल जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र में सोमवार शाम 4 बजे एक बारात से लौट रही पिकअप वाहन करौंदिया गड़ा रोड पर बाइक से टकराकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 24 लोग घायल हुए। पिकअप में बैगा समुदाय के लोग सवार थे जो बहेरा डोल के मझौली से बारात करौंदिया गांव लेकर आए थे।
घायलों को पहले बाणसागर अस्पताल ले जाया गया और वहां से गंभीर घायलों को रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। मृतकों में रामभान बैगा, गोरेलाल बैगा, शिवपूजन बैगा और रामलाल बैगा की पहचान हो चुकी है। हादसे के बाद पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई, लोग पिकअप के नीचे दबे थे जिन्हें निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने रेस्क्यू अभियान चलाया।
रायसेन में जीप 10 फीट गहरी खाई में गिरी, 6 की मौत
रायसेन जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह 6:30 से 7 बजे के बीच भोपाल-जबलपुर मार्ग पर बम्होरी ढाबे के पास तेज रफ्तार जीप पुलिया से टकराकर 10 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में जीप में सवार 6 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक दो वर्षीय बच्ची भी शामिल है। वहीं दूल्हा-दुल्हन समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि चालक को नींद की झपकी आ गई थी, जिससे जीप अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। मृतकों में मोहनलाल कुरील (68), चंदा देवी (60), नरेंद्र चोपड़ा (30), सरिता खोलवाल (25), तस्वी (2) और चालक सुनील शामिल हैं। घायलों में दीपक चोपड़ा (दूल्हा), संगीता (दुल्हन) और रवि खोलवाल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मप्र-राजस्थान सीमा पर स्कॉर्पियो दुर्घटना, उज्जैन के चार युवकों की मौत
मध्यप्रदेश-राजस्थान सीमा पर नीमच-नसीराबाद हाईवे पर रविवार रात और सोमवार की दरमियानी रात एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर सामने से आ रहे कंटेनर में भिड़ गई। हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और उसका आधा हिस्सा पूरी तरह पिचक गया।
इस हादसे में उज्जैन जिले के इंगोरिया गांव के चार युवकों – गौरव कुमार पवार, अनिल भांबी, राजा और संजू भांबी की मौत हो गई। वहीं दीपक, योगेश और सुनील गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया। ये सभी युवक राजस्थान स्थित सांवरिया सेठ मंदिर दर्शन के लिए निकले थे।
सीएम ने जताया दुख, प्रशासन अलर्ट
तीनों हादसों की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने गहरा दुख व्यक्त किया और प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज और मृतकों के परिजनों को सहायता देने के निर्देश दिए। वहीं पुलिस और प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और ट्रैफिक व्यवस्था को बहाल किया।
प्रदेश में एक ही दिन में हुई ये तीन बड़ी दुर्घटनाएं सड़क सुरक्षा की स्थिति और वाहनों के संचालन में लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। जिम्मेदार एजेंसियों के लिए यह समय सजगता और सुधार का है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!