December 23, 2024 8:25 PM

Trending News

December 23, 2024 8:25 PM

गुना में लाड़ली बहना योजना में बहनों को स्‍वीकृति पत्रों का वितरण, 9 करोड़ की लागत के 4 सड़को शिलान्यास भी

Ad Zone

Ad Zone

Ad Zone

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया ने गुना जिले का भ्रमण किया। विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होने मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजनांतर्गत लाड़ली बहनों को स्‍वीकृति पत्रों का वितरण किया।

इसके अलावा गुना में बनने वाली 4 सड़कों का जिनकी लागत नौ करोड़ रुपये बताई जा रहा है उसका भी शिलान्यास किया।

इन 4 सड़कों का हुआ शिलान्यास

मंत्री सिसोदिया ने गृह विधानसभा बमौरी के अगरा में ग्राम अगरा से केदारनाथ धाम तक की 3.78 करोड़ रुपये लागत से 5.25 किमी लंबी,

ग्राम पंचायत महोदरा के ग्राम ऊरईखता से ग्राम ताजपुर तक 2.30 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 3.55 किमी लंबी सड़क,

हस्तिनापुर से विलोधा तक 196.59 लाख रूपये की लागत से 2.23 किलोमीटर का भूमिपूजन किया।

इस दौरान ग्राम अगरा, उरईखता , सकतपुर, नगदा , करीली, देवगढ तथा सिरसी में मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजनांतर्गत लाड़ली बहनों को स्‍वीकृति पत्रों का वितरण किया गया साथ ही विश्‍व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्‍य में लाड़ली बहनों को भेंट स्‍वरूप तुलसी के पौधे दिये गये।

मंत्री ने ग्राम दिनोला में पेड़ की छाँव में लोगों की समस्याएँ सुनकर उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram
Share on pocket

Recent News

Ad Zone