October 15, 2025 2:03 PM

24 घंटे में प्रदेश तरबतर: भोपाल में 65 मिमी बारिश, इंदौर-उज्जैन समेत 25 जिलों में बरसे मेघ

madhya-pradesh-heavy-rain-alert-34-districts

भोपाल में 65 मिमी बारिश से लबालब हुआ बड़ा तालाब, इंदौर-उज्जैन समेत 25 जिलों में झमाझम

भोपाल, 19 सितंबर (हि.स.)।
मध्यप्रदेश में बुधवार शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर गुरुवार सुबह तक जारी रहा। राजधानी भोपाल में 24 घंटे में 65 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई। इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, खजुराहो और अन्य जिलों में भी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार यह बारिश दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक ट्रफ लाइन की सक्रियता का नतीजा है। हालांकि विभाग ने अगले चार दिनों तक तेज बारिश की संभावना से इनकार किया है, लेकिन स्थानीय स्तर पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी जारी रह सकती है।


प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम

  • छतरपुर (खजुराहो) में 1 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई।
  • ग्वालियर में आधा इंच से अधिक पानी गिरा।
  • भोपाल, जबलपुर, दतिया, इंदौर, श्योपुर, उज्जैन, मंडला, रीवा, टीकमगढ़, उमरिया और बालाघाट में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई।
  • राजगढ़ और श्योपुर में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा।

मानसून की विदाई में फिर बारिश का दौर

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून की विदाई से पहले प्रदेश में बारिश का एक और दौर सक्रिय हो सकता है। अब तक इस सीजन में प्रदेश में औसतन 1084 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य से 178 मिमी अधिक है।


बांध और तालाबों का जलस्तर बढ़ा

लगातार हुई वर्षा से भोपाल का बड़ा तालाब एक बार फिर लबालब हो गया। बुधवार रात को भदभदा डैम का एक गेट खोलना पड़ा। इस मानसून सीजन में यह चौथी बार है जब भदभदा का गेट खोला गया।
इसी तरह सिवनी में संजय सरोवर बांध के भी चार गेट खोल दिए गए, जिससे पानी की निकासी की जा सके।


प्रमुख शहरों में बारिश (मिमी में)

  • भोपाल: 65
  • इंदौर: 57
  • उमरिया: 54
  • उज्जैन: 46
  • खजुराहो: 45
  • सिवनी: 43
  • रीवा: 42
  • टीकमगढ़: 33
  • ग्वालियर: 22
  • रायसेन: 21
  • सतना: 21

उमस से बढ़ी परेशानी

बारिश ने जहां किसानों और ग्रामीणों को राहत दी, वहीं गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में उमस ने लोगों को परेशान किया। मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक भारी बारिश की चेतावनी नहीं दी है, लेकिन हल्की फुहारें जारी रहने की संभावना जताई है।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram