October 15, 2025 6:59 PM

मध्यप्रदेश में जारी बारिश का दौर, दशहरे पर भी भीग सकता है प्रदेश

madhya-pradesh-rain-continues-dussehra-rain-forecast

मध्यप्रदेश में जारी बारिश, दशहरे पर भी भीग सकता है प्रदेश, भोपाल समेत कई जिलों में अलर्ट

भोपाल।
सितंबर का आख़िरी पड़ाव होने के बावजूद मध्यप्रदेश में मानसून थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश ने मौसम को नमी से भर दिया है। राजधानी भोपाल में रविवार सुबह कई इलाकों में हल्की बारिश हुई और पूरे दिन आसमान पर बादल छाए रहे। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।


दशहरे पर बारिश की आशंका

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, प्रदेश में सक्रिय निम्न दबाव क्षेत्र और मानसून ट्रफ के कारण बारिश का सिलसिला फिलहाल जारी रहेगा। 1 अक्टूबर से नया सिस्टम सक्रिय होगा और इसका असर 2 अक्टूबर को दशहरे पर देखने को मिल सकता है। इस दौरान प्रदेश के अधिकांश जिलों में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई गई है।

बारिश की आशंका को देखते हुए राजधानी सहित अन्य शहरों में रावण दहन समितियों ने अपनी तैयारियाँ तेज कर दी हैं। आयोजन समितियाँ इस बात को लेकर सतर्क हैं कि कहीं बारिश से रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले खराब न हो जाएँ। कई जगह पुतलों को प्लास्टिक और अन्य सामग्री से ढककर सुरक्षित किया जा रहा है।


प्रदेशभर में झमाझम, कई जिलों में जलस्तर बढ़ा

रविवार को नरसिंहपुर में आधा इंच से ज्यादा पानी बरस चुका है। वहीं बैतूल, पचमढ़ी, रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, मंडला, सागर और सिवनी जैसे जिलों में भी रुक-रुक कर बारिश दर्ज की गई।
नर्मदापुरम जिले के तवा डैम में जलस्तर बढ़ने के बाद इसके पांच गेट खोलने पड़े, जिससे आसपास के क्षेत्रों में नदी-नालों का जलस्तर ऊँचा हो गया।


राजधानी भोपाल में बदला मौसम का मिजाज

भोपाल में रविवार सुबह से ही बादल छाए रहे और कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। मौसम में ठंडक का असर महसूस किया गया और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। हालांकि बार-बार हो रही बूंदाबांदी ने त्योहारी खरीदारी और बाहर निकलने वालों की रफ्तार पर असर डाला।


अलर्ट पर मौसम विभाग

मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सागर और नर्मदापुरम समेत कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह बरसात का आखिरी दौर है, लेकिन मौसमी परिस्थितियों के कारण मानसून अभी पूरी तरह कमजोर नहीं हुआ है।


दशहरे की तैयारियों पर असर

बारिश की संभावना को देखते हुए दशहरे की तैयारियों में जुटे आयोजक चिंता में हैं। कई समितियों ने पुतलों को सुरक्षित रखने के लिए अतिरिक्त इंतज़ाम किए हैं। वहीं, भीगे मौसम के कारण मेले और बाजारों में भीड़ अपेक्षाकृत कम दिखाई दी।

मौसम विभाग का अनुमान है कि 2 अक्टूबर को भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। ऐसे में रावण दहन और अन्य धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजनों पर मौसम का असर पड़ना तय माना जा रहा है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram