July 4, 2025 6:57 AM

मध्यप्रदेश में भारी बारिश का असर: टीकमगढ़ में झमाझम, मंडला-शिवपुरी में बाढ़ जैसे हालात, भोपाल में शाम को फुहारें

madhya-pradesh-heavy-rain-update-tikamgarh-shivpuri-flood-alert

20 से अधिक जिलों में बारिश, अटल सागर डैम के खुले गेट, रीवा में बिजली गिरने से दो की मौत

मध्यप्रदेश में बारिश से बाढ़ जैसे हालात, टीकमगढ़ में सबसे ज्यादा 72 मिमी वर्षा

भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून मेहरबान है और बीते तीन दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। गुरुवार को प्रदेश के करीब 20 जिलों में तेज से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिससे कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। टीकमगढ़ में सर्वाधिक 72 मिमी बारिश हुई, वहीं मंडला और शिवपुरी के कई गांव जलमग्न हो गए हैं।


🌧️ मंडला और शिवपुरी में बाढ़ के हालात

  • मंडला जिले के बिछिया क्षेत्र में लगातार बारिश से कई गांवों में पानी भर गया है। छोटे नदी-नाले उफान पर हैं और निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। अब तक 70 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।
  • शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र में ग्रामीणों ने उफनती सिंध नदी को बच्चों और महिलाओं को कंधों पर उठाकर पार कराया। कई गांवों में स्कूल, मंदिर और घरों तक पानी घुस गया है।

🌊 अटल सागर बांध के खुले दो गेट

शिवपुरी जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते अटल सागर बांध (मध्यम सिंचाई परियोजना) लबालब भर गया है। गुरुवार शाम 4 बजे बांध के दो गेट खोल दिए गए।
बांध के ईई नवीन शाक्य ने बताया कि डैम 50% से अधिक भर चुका है, और आगे और बारिश की संभावना को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।


रीवा में आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत

रीवा जिले के पनवार थाना क्षेत्र के मनकाडाढ़ गांव में पेड़ के नीचे बैठे तीन युवक मोबाइल चला रहे थे, तभी अचानक आकाशीय बिजली गिर गई।

  • रूपेश कोल और सुजीत कोल की मौके पर मौत हो गई।
  • जुबेर अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसका इलाज चल रहा है।

🌦️ भोपाल में दिन भर गर्मी, शाम को राहत की फुहार

राजधानी भोपाल में गुरुवार को दिनभर मौसम साफ रहा, लेकिन शाम होते-होते हल्की बारिश शुरू हो गई, जिससे गर्मी से राहत मिली।


⛈️ मौसम विभाग का अलर्ट

अगले 24 घंटों में डिंडोरी, कटनी, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में अत्यधिक भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।
अन्य जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।


📊 कहां कितनी बारिश हुई (बीते 24 घंटे)

(संख्या मिमी में)

जिलावर्षा (मिमी)
टीकमगढ़72
मंडला44
शिवपुरी34
रीवा24
खजुराहो22
दतिया20
उज्जैन16
रतलाम15
श्योपुरकलां14
मलाजखंड14
पचमढ़ी13
नौगांव13
उमरिया10


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram