September 17, 2025 1:46 AM

मध्यप्रदेश में 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भोपाल के बड़े तालाब के गेट खोले जा सकते हैं

madhya-pradesh-heavy-rain-alert-bhopal-dam

मध्यप्रदेश में 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भोपाल के बड़े तालाब के गेट खुल सकते हैं

भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून की सक्रियता के चलते गुरुवार को प्रदेश के 26 जिलों में भारी और अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास और सीहोर में अति भारी बारिश का अलर्ट दिया है। इन जिलों में 8 इंच तक बारिश होने की संभावना है।

राजधानी भोपाल में सुबह से ही रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगर बुधवार जैसी बारिश आज भी हुई, तो बड़े तालाब के गेट खोले जा सकते हैं। वर्तमान में तालाब का जलस्तर 1666.10 फीट है, जबकि अधिकतम स्तर 1666.80 फीट है। इसी स्थिति में कलियासोत डेम के गेट भी खोलने की तैयारी जिला प्रशासन, जल संसाधन विभाग और नगर निगम द्वारा की गई है।


अन्य जिलों में बारिश का हाल

भारी बारिश की चेतावनी वाले अन्य जिलों में भोपाल के अलावा गुना, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन, इंदौर, रतलाम, धार, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट शामिल हैं।

मौसम विशेषज्ञ सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश में एक मानसून ट्रफ सक्रिय है और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर भी है। इसके चलते अगले तीन दिनों तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा।


हालिया बारिश का आंकड़ा

बुधवार को प्रदेश के 25 से अधिक जिलों में बारिश दर्ज की गई। पचमढ़ी, रतलाम और नरसिंहपुर में 1 इंच, इंदौर, खरगोन, भोपाल, ग्वालियर-शिवपुरी में पौन इंच और उज्जैन, दमोह, रायसेन में आधा इंच या उससे अधिक पानी गिरा। गुना में 0.5 इंच बारिश हुई। इसके अलावा बैतूल, दतिया, छिंदवाड़ा, मंडला, हरदा, सागर, सिवनी, बालाघाट, नर्मदापुरम, शाजापुर और उमरिया में भी लगातार बारिश जारी रही।

जबलपुर में बरगी बांध के 9 गेट खोल दिए गए हैं। उमरिया में संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के जोहिला डैम के 3 गेट, शिवपुरी के अटल सागर बांध मडीखेड़ा के 2 गेट और ग्वालियर के तिघरा डैम के 7 तथा तवा डैम के 5 गेट खोलकर पानी छोड़ा गया।


प्रदेश में अब तक कुल बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, इस साल अब तक मध्यप्रदेश में कुल 39 इंच बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य औसत 37 इंच से अधिक और सीजन के अनुमानित 31.8 इंच से 105 प्रतिशत अधिक है।

  • सबसे अधिक बारिश: गुना (58.6 इंच, औसत से 26.4 इंच अधिक)
  • सबसे कम बारिश: इंदौर (21.4 इंच), खरगोन (22.7 इंच), शाजापुर (24 इंच), बड़वानी (24.2 इंच), खंडवा (24.4 इंच)

मौसम विभाग ने नागरिकों से अलर्ट रहने और नदी, तालाब तथा डैम के पास जाने से बचने की सलाह दी है। प्रशासन ने भी सभी संभावित क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram