August 31, 2025 12:17 AM

मध्य प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, अगले तीन दिन रहेगा तेज बरसात का दौर

madhyapradesh-monsoon-barish-alert-2025

मध्य प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, अगले तीन दिन रहेगा तेज बरसात का दौर

भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर जोर पकड़ चुका है। मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य के 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। नीमच और मंदसौर जिलों में अगले 24 घंटों में अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि शिवपुरी, मुरैना, गुना, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर में भी भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।

मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन से बढ़ा असर

मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि इस समय प्रदेश के ऊपर से मानसून ट्रफ गुजर रही है। साथ ही उत्तरी हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है। इन दोनों मौसम प्रणालियों के चलते बारिश की तीव्रता लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को भी कई जिलों में तेज वर्षा हुई थी और आगामी तीन दिनों तक यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है।

सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज

इस वर्ष मानसून ने 16 जून को मध्य प्रदेश में दस्तक दी थी। तब से अब तक औसतन 33.6 इंच वर्षा दर्ज की जा चुकी है, जबकि सामान्य तौर पर 27.4 इंच बारिश होनी चाहिए थी। इस तरह प्रदेश में अब तक 6.2 इंच अतिरिक्त पानी गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य औसत वर्षा 37 इंच होती है और अब तक 81 प्रतिशत वर्षा हो चुकी है।

किसानों को राहत, लेकिन सतर्कता जरूरी

तेज बारिश का यह दौर धान और सोयाबीन जैसी खरीफ फसलों के लिए वरदान साबित हो सकता है। इससे खेतों में नमी बनी रहेगी और बुवाई वाले क्षेत्रों को पर्याप्त पानी मिलेगा। हालांकि, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि निचले इलाकों और नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोग सतर्क रहें। अति भारी बारिश की स्थिति में बाढ़ और जलभराव की समस्या भी सामने आ सकती है।

प्रशासन ने दिए अलर्ट पर निर्देश

संभावित भारी वर्षा को देखते हुए कलेक्टरों और जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। राहत एवं बचाव दल को भी तैयार रहने के लिए कहा गया है। वहीं, बिजली गिरने और आकाशीय बिजली से बचने के लिए ग्रामीणों को घरों में सुरक्षित रहने और पेड़ों के नीचे शरण न लेने की अपील की गई है।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram