August 30, 2025 2:13 PM

मप्र के 30 जिलों में बारिश, नदी-नाले उफान पर

madhya-pradesh-heavy-rain-alert

मध्य प्रदेश में बारिश का कहर: 30 जिलों में बाढ़ जैसे हालात, अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट

अगले 2 दिन भारी बारिश की चेतावनी

भोपाल। मध्य प्रदेश में इस समय आसमान से आफत बरस रही है। प्रदेश के करीब 30 जिलों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रविवार को कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश दर्ज की गई। पिछले तीन-चार दिनों से जारी भारी वर्षा ने नदी-नालों को उफान पर ला दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन हालात और बिगड़ सकते हैं।

बारिश का आंकड़ा और औसत

रविवार को उमरिया में सबसे ज्यादा पौन इंच पानी दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अब तक प्रदेश में औसत 34.2 इंच बारिश हो चुकी है। 2.8 इंच और बारिश होने पर इस सीजन का कोटा पूरा हो जाएगा। वहीं गुना में औसत से अधिक 52 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। मंडला और अशोकनगर जैसे जिलों में भी 50 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है।

किन-किन जिलों में बरसी बारिश

रविवार को भोपाल, बैतूल, दतिया, गुना, ग्वालियर, सीहोर, शाजापुर, राजगढ़, विदिशा, देवास, इंदौर, नर्मदापुरम, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, छतरपुर, रीवा, सागर, हरदा, मंडला, मुरैना, श्योपुर, सतना, सीधी, टीकमगढ़ और बालाघाट समेत कई जिलों में हल्की से भारी बारिश हुई।

बाढ़ के हालात

लगातार बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

  • मंडला : नर्मदा का जलस्तर बढ़ने से महिष्मति घाट का छोटा रपटा पुल डूब गया।
  • डिंडौरी : नर्मदा नदी उफान पर, घाट डूब गए। खरमेर नदी में बाढ़ के चलते डिंडौरी-अमरपुर मार्ग बंद।
  • सतना : 24 घंटे में 3.7 इंच बारिश के बाद निचली बस्तियां डूबीं, घरों में पानी घुसा। चित्रकूट में तेज बहाव के कारण गुप्त गोदावरी गुफा बंद करनी पड़ी।
  • श्योपुर : कूनो नदी में बाढ़ आने से वीरपुर क्षेत्र का दिमरछा गांव मुख्य मार्ग से कट गया।

क्यों हो रही लगातार बारिश?

मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि इस समय प्रदेश के ऊपर से मानसून ट्रफ गुजर रही है। साथ ही उत्तरी हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है। यही वजह है कि लगातार तेज बारिश हो रही है। विभाग ने अगले तीन दिनों तक कई जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram