Trending News

May 24, 2025 3:01 PM

मध्यप्रदेश बना भारत का नया रचनात्मक केंद्र: वेव्स 2025 में लॉन्च हुई फिल्म पर्यटन नीति

madhya-pradesh-film-policy-launch-waves-2025

एकता कपूर ने किया आधिकारिक शुभारंभ, फिल्म निर्माताओं को मिलेंगे विशेष प्रोत्साहन

मुंबई। देश के रचनात्मक और फिल्म पर्यटन मानचित्र पर मध्यप्रदेश ने एक नई पहचान बना ली है। शनिवार को मुंबई में आयोजित वेव्स-2025 के एक महत्वपूर्ण सत्र ‘डिजिटल ड्रीम्स एंड सिनेमैटिक विज़न्स: मध्यप्रदेश – अगला रचनात्मक केंद्र’ के दौरान प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और निर्देशक एकता कपूर ने मध्यप्रदेश की फिल्म पर्यटन नीति 2025 का औपचारिक शुभारंभ किया।

इस अवसर पर एकता कपूर ने कहा, “जब कोई निर्माता शूटिंग स्थल चुनता है तो सबसे पहले वहां की सरकारी सहूलियतें, दृश्यात्मक सुंदरता, शूटिंग की अनुमति में सरलता और लागत प्रभावशीलता देखी जाती है। इन सभी पहलुओं में मध्यप्रदेश अब पूरी तरह सक्षम नजर आता है।”

मुख्यमंत्री ने दी थी स्वीकृति

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस नीति को 11 फरवरी 2025 को स्वीकृति दी थी। इसका उद्देश्य राज्य को रचनात्मक उद्योगों के लिए प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित करना है। नीति का क्रियान्वयन पर्यटन विभाग और मध्यप्रदेश फिल्म सेल द्वारा किया जा रहा है।

फिल्म निर्माताओं को मिलेगा प्रोत्साहन और सहूलियतें

पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने इस मौके पर कहा, “मध्यप्रदेश अब सिर्फ ‘अतुल्य भारत का हृदय’ नहीं, बल्कि फिल्म निर्माताओं के लिए भी सबसे पसंदीदा गंतव्य बनता जा रहा है। राज्य ने फिल्म निर्माण के लिए बेहतरीन वित्तीय प्रोत्साहन नीतियां बनाई हैं, साथ ही एकल खिड़की प्रणाली से अनुमतियों को बेहद सरल बना दिया गया है।”

शुक्ला ने यह भी बताया कि फिल्म पर्यटन नीति 2.0 के तहत दोहरे शूट, स्थानीय भाषाओं का उपयोग, और स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता देने वाली परियोजनाओं को अतिरिक्त प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही, राज्य सरकार का उद्देश्य मुंबई को चुनौती देते हुए मध्यप्रदेश को एक प्रतिस्पर्धी रचनात्मक केंद्र के रूप में उभारना है।

लॉन्च हुआ फिल्म सेल पोर्टल का दूसरा चरण

इस सत्र के दौरान मप्र फिल्म सेल पोर्टल के दूसरे चरण का भी उद्घाटन हुआ, जिससे फिल्म निर्माताओं को और अधिक तकनीकी और प्रशासनिक सहयोग मिलेगा। साथ ही, एवीजीसी एक्सआर नीति 2025 (एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी) की भी घोषणा की गई।

पैनल में देश-विदेश के विशेषज्ञ

कार्यक्रम का संचालन वैरायटी मैगजीन के संवाददाता नमन रामचंद्रन ने किया। पैनल में शामिल अगस्त मीडिया के सीईओ ज्योतिर्मय साहा ने कहा कि यह नीति राज्य में रचनात्मक हब के निर्माण को गति देगी। वहीं फिक्की एवीजीसी सेक्टर के अध्यक्ष आशीष कुलकर्णी ने मप्र की विरासत, व्यंजन, जनजातीय संग्रहालयों और ग्लोबल स्किल पार्क की प्रशंसा की।

अंतरराष्ट्रीय फिल्में भी करेंगी शूटिंग

क्रिएटिवलैंड स्टूडियो की सीईओ और ‘स्त्री 2’ की निर्माता शोभा संत ने मध्यप्रदेश में शूटिंग के दौरान अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “मप्र में जो भी टीम आती है, वह दोबारा आना चाहती है। यहां की व्यवस्थाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर की हैं।” उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया की एक टीम भी जल्द ही मप्र में फिल्म की शूटिंग करने वाली है।

बॉलीवुड से लेकर अंतरराष्ट्रीय सिनेमा तक, मध्यप्रदेश अब बन रहा है रचनात्मकता और फिल्म निर्माण का नया केंद्र।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram