Trending News

April 19, 2025 8:08 PM

मध्यप्रदेश को केंद्र से 4 हजार करोड़ की सौगात: ग्वालियर-सागर बाईपास को मंज़ूरी, मंत्रिपरिषद ने खरीफ उपार्जन पर लिया बड़ा फैसला

madhya-pradesh-4000-crore-bypass-msp-modi-shah-vikramotsav

भोपाल।
मध्यप्रदेश को केंद्र सरकार की ओर से एक बड़ी सौगात मिली है। राज्य को 4,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिनमें राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण और आधारभूत ढांचे के विकास से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को मंत्रिपरिषद की बैठक से पहले यह जानकारी मंत्रियों को दी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि भारत सरकार ने ग्वालियर और सागर में बाईपास बनाने की स्वीकृति दी है।

  • ग्वालियर पश्चिमी बाईपास: 28.5 किमी लंबी सड़क परियोजना, जिसकी लागत 1,426 करोड़ रुपये होगी।
  • सागर बाईपास: इस परियोजना पर 688 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

किसानों के लिए भी राहत: चने की खरीदी का लक्ष्य तय

बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने जानकारी दी कि राज्य सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए चना, मसूर, तुअर और सरसों की खरीदी की प्रक्रिया तेज कर दी है।

  • चना खरीदी: 21 अप्रैल तक 7.28 लाख मैट्रिक टन चना खरीदा जाएगा।
  • न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP): 5,200 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है।
    इस निर्णय से प्रदेश के लाखों किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

13 अप्रैल को दो बड़े केंद्रीय दौरे

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अप्रैल को अशोकनगर जिले में स्थित श्री आनंदपुर ट्रस्ट आश्रम आएंगे।
  • वहीं, गृहमंत्री अमित शाह 13 अप्रैल को भोपाल में रहेंगे और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड तथा राज्य सरकार व दुग्ध संघों के बीच महत्वपूर्ण अनुबंध पर हस्ताक्षर करेंगे। यह कार्यक्रम रवींद्र भवन में आयोजित किया जाएगा।

विक्रमोत्सव को राष्ट्रीय पहचान: लाल किले में होगी भव्य प्रस्तुति

प्रदेश सरकार ने सम्राट विक्रमादित्य की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।

  • 12 से 14 अप्रैल तक दिल्ली के लाल किले में “सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य” का आयोजन किया जाएगा।
  • इस आयोजन में प्रदेश के सभी मंत्री शामिल होंगे और देशभर के दर्शकों को उज्जैन की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराएंगे।
Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram