नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को संसद में देश का 8वां बजट पेश किया। इस बार उन्होंने खासतौर पर बिहार की प्रसिद्ध मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनी, जिसे पद्मश्री विजेता दुलारी देवी ने उपहार में दिया था। उनकी यह साड़ी क्रीम कलर की थी, जिसमें गोल्डन बॉर्डर और पारंपरिक मिथिला पेंटिंग की खूबसूरती नजर आ रही थी।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/02/1FEBAK6U-699x1024.jpg)
दुलारी देवी का उपहार: बिहार की कला को नई पहचान
वित्त मंत्री को यह साड़ी दो महीने पहले बिहार के मधुबनी जिले में आयोजित क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के दौरान मिली थी। उस समय दुलारी देवी ने इसे उपहार में देते हुए उनसे अनुरोध किया था कि इसे बजट पेश करने के दिन पहनें। इस अनुरोध को सम्मान देते हुए निर्मला सीतारमण ने इसे पहनकर बजट पेश किया।
कौन हैं दुलारी देवी?
दुलारी देवी मधुबनी पेंटिंग की मशहूर कलाकार हैं और उन्हें इस कला के संरक्षण और प्रचार-प्रसार के लिए 2021 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्होंने अपने जीवन की कठिनाइयों को पार कर कला के क्षेत्र में बड़ा मुकाम हासिल किया। उनकी पेंटिंग्स न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराही जाती हैं।
राजनीतिक संकेत: बिहार चुनाव से जुड़ा संदेश?
इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में वित्त मंत्री द्वारा बिहार की पारंपरिक कला से जुड़ी साड़ी पहनने को एक बड़े राजनीतिक संकेत के रूप में भी देखा जा रहा है। यह बिहार की संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान देने और वहां के मतदाताओं को लुभाने का एक तरीका माना जा सकता है।
निर्मला सीतारमण की मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी चर्चा का विषय बन गई है। यह न केवल बिहार की पारंपरिक कला को बढ़ावा देने का संदेश देती है, बल्कि इसे आगामी बिहार चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/02/1FEBPSB8U-scaled.jpg)