Trending News

April 25, 2025 8:52 AM

लखनऊ ने गुजरात को 6 विकेट से हराया: पूरन-मार्करम की फिफ्टी और बिश्नोई-शार्दूल की धारदार गेंदबाज़ी से बड़ी जीत

lucknow-vs-gujarat-ipl-2025-pooran-markram-fifty-bishnoi-shardul-wickets

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स ने गुजरात टाइटन्स को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है। इस मुकाबले में बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों ही विभागों में लखनऊ का प्रदर्शन बेहद संतुलित और प्रभावी रहा।

गुजरात की धीमी शुरुआत और मिडल ओवर्स में गिरा रनरेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी गुजरात टाइटन्स की शुरुआत ज्यादा प्रभावी नहीं रही। शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने संभलकर शुरुआत की, लेकिन रनरेट बढ़ा नहीं पाए। लखनऊ के स्पिनर रवि बिश्नोई ने मिडल ओवर्स में घातक गेंदबाज़ी करते हुए दो अहम विकेट झटके — गिल और विजय शंकर को पवेलियन भेजा।

इसके बाद तेज़ गेंदबाज़ शार्दूल ठाकुर ने भी दो विकेट चटकाए और गुजरात की पारी को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। हार्दिक पंड्या ने जरूर 31 रन बनाए, लेकिन टीम 20 ओवर में केवल 163 रन ही बना सकी।

लखनऊ की मजबूत बल्लेबाज़ी – पूरन और मार्करम ने दिखाया दम

164 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। कप्तान केएल राहुल जल्दी आउट हो गए, लेकिन एडेन मार्करम और निकोलस पूरन ने पारी को शानदार तरीके से संभाला। दोनों ने अर्धशतक जड़े और 89 रन की साझेदारी कर टीम को जीत की ओर बढ़ाया।

मार्करम ने 47 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं पूरन ने तूफानी अंदाज़ में 34 गेंदों में 61 रन ठोके। उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी ने गुजरात के गेंदबाज़ों को बैकफुट पर धकेल दिया।

आखिरी ओवर में दीपक हुड्डा ने विजयी चौका लगाकर लखनऊ को 6 विकेट से जीत दिला दी।

बॉलिंग यूनिट की मजबूती

लखनऊ की जीत में गेंदबाज़ों का अहम योगदान रहा। बिश्नोई ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि शार्दूल ठाकुर ने भी 2 विकेट चटकाए। आवेश खान और नवीण उल हक़ ने भी टाइट गेंदबाज़ी की और रन बनाने के मौकों को सीमित कर दिया।

प्लेयर ऑफ द मैच

निकोलस पूरन को उनकी ताबड़तोड़ फिफ्टी और मैच जिताऊ बल्लेबाज़ी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

इस जीत से लखनऊ सुपरजायंट्स के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना और प्रबल हो गई है, वहीं गुजरात को अब हर मुकाबले में जीत की ज़रूरत है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram