लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, टेकऑफ से पहले रुकी इंडिगो फ्लाइट, डिंपल यादव समेत 151 यात्री सुरक्षित
लखनऊ, 14 सितम्बर 2025।
लखनऊ एयरपोर्ट पर रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट (6E-2111) रनवे पर टेकऑफ की तैयारी कर रही थी कि अचानक पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोक दिया। विमान में 151 यात्री सवार थे, जिनमें समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की सांसद पत्नी डिंपल यादव भी शामिल थीं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/indigo-flight.jpg)
टेकऑफ से ठीक पहले आई तकनीकी दिक्कत
सूत्रों के अनुसार, विमान टेकऑफ की प्रक्रिया में था और रनवे पर तेज़ी से दौड़ रहा था। लेकिन अंतिम क्षणों में पायलट ने देखा कि विमान को इंजन से पर्याप्त थ्रस्ट यानी दबाव नहीं मिल पा रहा है। ऐसी स्थिति में उड़ान जारी रखना खतरनाक हो सकता था। लिहाज़ा पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए विमान को बीच रनवे पर ही रोक दिया।
यात्रियों में दहशत, लेकिन सब सुरक्षित
अचानक विमान रुकने से यात्रियों में दहशत फैल गई। कई यात्री सहम गए और घबराकर सीट बेल्ट खोलने लगे। हालांकि, क्रू मेंबर्स ने यात्रियों को शांत किया और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बाद में यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया।
DGCA ने मांगी रिपोर्ट, इंडिगो ने दिया बयान
घटना के बाद डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इंडिगो से पूरी रिपोर्ट मांगी है। वहीं, इंडिगो ने बयान जारी करते हुए कहा कि "तकनीकी कारणों से विमान को टेकऑफ रोकना पड़ा। यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।" हालांकि एयरलाइन ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि इंजन की समस्या किस कारण से उत्पन्न हुई।
हादसे से सबक: सुरक्षा सर्वोपरि
एविएशन विशेषज्ञों का कहना है कि पायलट का यह फैसला सैकड़ों जानें बचाने वाला साबित हुआ। यदि विमान टेकऑफ कर लेता और हवा में इंजन फेल होता तो स्थिति बेहद खतरनाक हो सकती थी। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि विमानन उद्योग में सुरक्षा मानकों और समय रहते सतर्कता कितनी महत्वपूर्ण है।
लखनऊ एयरपोर्ट की यह घटना यात्रियों के लिए भले ही डरावनी रही हो, लेकिन यह भी दर्शाती है कि पायलटों की त्वरित प्रतिक्रिया और सुरक्षा नियमों का पालन किसी भी दुर्घटना को टाल सकता है। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं और DGCA मामले की जांच कर रहा है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-736.png)