लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। भारत को जीत के लिए जहां 135 रन की जरूरत है, वहीं इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 6 विकेट लेने होंगे। मैच का अंतिम दिन सोमवार दोपहर 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा और दोनों टीमों के पास 90 ओवरों का खेल बचा है।
भारत की दूसरी पारी में शुरुआत रही कमजोर
चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रनों पर सिमटने के बाद भारत को 191 रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में भारतीय टीम ने अंतिम सत्र में बल्लेबाजी शुरू की, लेकिन 17.4 ओवर में ही 58 रन पर अपने 4 अहम विकेट गंवा दिए।
- केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद हैं और आज अपनी पारी को आगे बढ़ाएंगे।
- यशस्वी जायसवाल खाता भी नहीं खोल सके।
- करुण नायर ने 14 रन बनाए।
- शुभमन गिल 6 रन पर आउट हुए।
- आकाशदीप ने 1 रन बनाया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-585.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-584.png)
इंग्लैंड की ओर से ब्रायडन कार्स ने दो, जबकि जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया।
इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारत का बोलबाला
चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 2/0 से आगे शुरू की लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई। पूरी टीम महज 192 रन पर आउट हो गई।
- जो रूट ने 40 और बेन स्टोक्स ने 33 रन बनाए।
- भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके।
- जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को 2-2 सफलताएं मिलीं।
- नीतीश रेड्डी और आकाशदीप ने भी एक-एक विकेट लिया।
चौथे दिन सबसे खास रहा सिराज का एग्रेसिव सेलिब्रेशन, जब उन्होंने हैरी ब्रूक को बोल्ड कर जश्न मनाया। भारत ने इस पारी में कुल 7 बल्लेबाजों को बोल्ड किया, जो टीम के लिए टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-583-1024x576.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-582.png)
भारत की पहली पारी: राहुल-पंत की शानदार साझेदारी
भारत ने तीसरे दिन 145/3 से अपनी पहली पारी आगे बढ़ाई।
- केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया लेकिन वे 100 रन बनाकर आउट हो गए।
- ऋषभ पंत ने 74 रन की उम्दा पारी खेली।
- दोनों ने चौथे विकेट के लिए 141 रन की साझेदारी की।
भारत ने पहली पारी में 387 रन बनाए और इंग्लैंड को पहली पारी की बराबरी करने का मौका नहीं दिया।
इंग्लैंड की पहली पारी
मैच की शुरुआत में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और पहले दिन का खेल 251/5 के स्कोर पर समाप्त किया।
- जो रूट 99 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।
- बेन स्टोक्स भी क्रीज पर टिके रहे।
- जबकि जैक क्रॉली (18), बेन डकेट (23), ओली पोप (44) और हैरी ब्रूक (11) सस्ते में आउट हो गए।
अंततः इंग्लैंड पहली पारी में 387 रन बनाकर ऑलआउट हुई।
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में निर्णायक टेस्ट
यह मुकाबला एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट है और लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर है और अंतिम दिन का खेल बेहद रोमांचक रहने वाला है। भारत के पास मौका है कि वह इस प्रतिष्ठित मैदान पर यादगार जीत दर्ज करे, जबकि इंग्लैंड घरेलू हालात का फायदा उठाते हुए वापसी करना चाहेगा।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-582.png)