केएल राहुल का शतक, पंत का रिकॉर्ड ब्रेकिंग अर्धशतक; लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की पकड़ मजबूत
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल रोमांचक मोड़ पर है। शनिवार को दूसरे सत्र तक भारतीय टीम ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 290 रन बना लिए हैं। फिलहाल रवींद्र जडेजा और युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी क्रीज पर डटे हुए हैं।
राहुल का शतक, पंत की आक्रामक बल्लेबाज़ी
टीम इंडिया ने तीसरे दिन की शुरुआत 145/3 के स्कोर से की थी। केएल राहुल और ऋषभ पंत ने मिलकर शानदार साझेदारी की और पहले सेशन में टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया। राहुल ने अपने टेस्ट करियर का एक और बेहतरीन शतक लगाया। वे 100 रन बनाकर 68वें ओवर की पहली गेंद पर शोएब बशीर की गेंद पर हैरी ब्रूक के हाथों कैच आउट हुए।
पंत ने भी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाज़ी करते हुए 74 रन बनाए, लेकिन लंच से ठीक पहले वे रन आउट हो गए। पंत ने इस पारी के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के (36) लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उन्होंने महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स के 34 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ा।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-540.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-541.png)
जडेजा-रेड्डी की जिम्मेदारी
राहुल और पंत के आउट होने के बाद अब रवींद्र जडेजा और नीतीश रेड्डी की जोड़ी भारतीय पारी को संभाल रही है। जडेजा ने शोएब बशीर के ओवर की 5वीं गेंद पर तीन रन दौड़कर भारत का स्कोर 250 के पार पहुंचाया। दोनों बल्लेबाज संयम के साथ खेल रहे हैं और टीम को बढ़त दिलाने की कोशिश में जुटे हैं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-542.png)
इंग्लैंड की पहली पारी में 387 रन
इससे पहले इंग्लैंड ने मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए थे। कप्तान बेन स्टोक्स और जो रूट ने अहम पारियां खेलीं, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट लेकर इंग्लिश टीम को ज्यादा लंबा स्कोर खड़ा नहीं करने दिया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-543.png)
तीसरे दिन का पहला सेशन भारत के नाम
तीसरे दिन के पहले सेशन में भारत ने 22.3 ओवर में 103 रन जोड़े। हालांकि इस दौरान एक अहम विकेट ऋषभ पंत के रूप में गिरा। फिर भी सेशन में भारत का पलड़ा भारी रहा।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-544.png)
रोचक आंकड़े
- केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 100 रन पर आउट होने वाले 100वें बल्लेबाज बने।
- जॉनी टाइल्डस्ले (इंग्लैंड) इस आंकड़े को छूने वाले पहले बल्लेबाज थे, जिन्होंने 1905 में यह उपलब्धि हासिल की थी।
- ऋषभ पंत अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के (36) मारने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-545.png)
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/image-540.png)