लंदन। ब्रिटेन की राजधानी लंदन में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर की सुरक्षा में गंभीर चूक देखने को मिली। खालिस्तान समर्थकों ने उनकी कार को घेर लिया और नारेबाजी करने लगे। इतना ही नहीं, विरोध प्रदर्शन के दौरान एक प्रदर्शनकारी ने भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फाड़ने की शर्मनाक हरकत भी की। यह घटना तब हुई जब जयशंकर ने चैथम हाउस थिंक टैंक के एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया और वहां से बाहर निकल रहे थे।
कैसे हुआ विरोध प्रदर्शन?
विदेश मंत्री जयशंकर जैसे ही अपने कार्यक्रम के बाद बाहर निकले और अपनी कार की ओर बढ़े, पहले से मौजूद खालिस्तान समर्थकों ने उन्हें देखकर नारेबाजी शुरू कर दी। अचानक एक प्रदर्शनकारी उनकी कार के सामने आ गया और तिरंगे को पकड़कर उसका अपमान किया। यह देखते ही मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया और दूर ले गए।
सुरक्षा में बड़ी चूक
यह घटना जयशंकर की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करती है। जब विदेश मंत्री चैथम हाउस पहुंचे थे, तभी से खालिस्तानी प्रदर्शनकारी वहां मौजूद थे और सड़क के दूसरी ओर झंडे लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। बावजूद इसके, जब जयशंकर बाहर निकले तो उनकी सुरक्षा को लेकर कोई अतिरिक्त उपाय नहीं किए गए, जिससे प्रदर्शनकारियों को इस तरह का दुस्साहस करने का मौका मिल गया।
भारतीय समुदाय में आक्रोश
यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिससे भारतीय समुदाय में भारी नाराजगी देखी जा रही है। लंदन में रह रहे भारतीयों ने इस कृत्य की कड़ी निंदा की और ब्रिटिश सरकार से मांग की कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। भारतीय समुदाय ने इस मुद्दे को ब्रिटिश अधिकारियों के समक्ष उठाने की मांग की है।
भारत सरकार से सख्त कार्रवाई की उम्मीद
इस घटना के बाद भारतीय राजनयिकों ने इस मुद्दे पर चिंता जाहिर की है। माना जा रहा है कि भारत सरकार इस घटना को कूटनीतिक स्तर पर ब्रिटेन के सामने उठाएगी। भारत ने पहले भी ब्रिटेन में खालिस्तानी गतिविधियों को लेकर अपनी नाराजगी
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/03/jaishankar-security-breach.webp)