October 25, 2025 11:36 PM

पूर्व आबकारी अधिकारी भदौरिया की बेटी के लॉकर से निकले करोड़ों के जेवरात

lokayukta-recovers-gold-from-ex-excise-officer-bhadauria-locker

पूर्व आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र भदौरिया की बेटी के लॉकर से निकले करोड़ों के जेवरात, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, देवास नाका और एचडीएफसी बैंक में मिला 3.75 करोड़ का सोना और हीरे-जवाहरात

इंदौर। मध्यप्रदेश लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार को इंदौर में सेवानिवृत्त जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र भदौरिया और उनके परिजनों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के दौरान एक और बड़ी बरामदगी की है। लोकायुक्त दल ने भदौरिया की बेटी अपूर्वा और बेटे सूर्यांश तथा बहू मिनी शुक्ला भदौरिया के नाम पर संचालित बैंक लॉकरों से करीब 3.75 करोड़ रुपए मूल्य के सोने और हीरे-जवाहरात जब्त किए हैं। इस कार्रवाई ने पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा दिया है।

देवास नाका स्थित बैंक से खुला सोने का खज़ाना

लोकायुक्त टीम ने सबसे पहले कैनरा बैंक, देवास नाका शाखा में अपूर्वा भदौरिया का लॉकर खोला। यह लॉकर लंबे समय से बंद था और इसके खुलवाने के लिए टीम को कड़ी कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। निरीक्षक रेणु अग्रवाल के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में करीब 1.5 करोड़ रुपए कीमत के 1.658 किलोग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गए।

इसके बाद टीम ने एचडीएफसी बैंक का लॉकर खोला, जहां से 2 करोड़ 35 लाख रुपए मूल्य के लगभग 2 किलोग्राम सोने और हीरे जड़े आभूषण निकले। कार्रवाई के दौरान भदौरिया परिवार ने बैंक अधिकारियों और लोकायुक्त टीम पर वकीलों के माध्यम से दबाव बनाने की भी कोशिश की, ताकि लॉकर खोले जाने में देरी हो सके।

लोकायुक्त को गुमराह करने की कोशिश

सूत्रों के अनुसार, धर्मेंद्र भदौरिया को पहले से अंदेशा था कि उनके लॉकरों पर लोकायुक्त की निगाह है। इसी कारण वे अपने वकीलों के माध्यम से बैंक अधिकारियों से संपर्क कर रहे थे। उन्होंने यह तर्क दिया कि केवल उनकी बेटी अपूर्वा को ही लॉकर ऑपरेट करने दिया जाए, ताकि आभूषण निकाल लिए जाएँ। लेकिन बैंक अधिकारियों ने साफ़ कहा कि लॉकर लोकायुक्त द्वारा पहले ही फ्रीज कर दिया गया है।

लोकायुक्त टीम को भी जानकारी मिली थी कि लॉकरों में हीरे-जड़े आभूषण रखे हैं, जिसकी वजह से कार्रवाई में कोई ढिलाई नहीं बरती गई। डीएसपी सुनील तालान और उनकी टीम ने एचडीएफसी बैंक में निरीक्षण कर लॉकरों को खोला और आभूषणों की वीडियोग्राफी कर जब्ती की कार्रवाई की।

कैलाश कुंज से भी बरामद हुए थे 80 लाख के जेवर

इससे पहले लोकायुक्त ने इंदौर के कैलाश कुंज स्थित अपार्टमेंट पर छापा मारा था, जहाँ से लगभग 80 लाख रुपए मूल्य का सोना और नकदी जब्त हुई थी। अब लॉकरों से मिली नई बरामदगी के साथ भदौरिया परिवार की कुल संपत्ति का आंकड़ा 4.5 करोड़ रुपए से अधिक पहुंच गया है।

38 साल की नौकरी, दो बार निलंबन और कई शिकायतें

धर्मेंद्र भदौरिया ने वर्ष 1987 में आबकारी विभाग में नौकरी शुरू की थी। 38 वर्षों की सेवा के दौरान वे इंदौर, ग्वालियर, धार, खंडवा और अलीराजपुर जैसे जिलों में पदस्थ रहे। सूत्रों के अनुसार, उन्हें दो बार निलंबन की कार्रवाई का सामना भी करना पड़ा। इसके अलावा, उनके खिलाफ कई शिकायतें वर्षों से लंबित हैं, खासकर अवैध शराब तस्करी से संबंधित।

मध्यप्रदेश के अलीराजपुर, झाबुआ और धार जिले गुजरात की अवैध शराब आपूर्ति श्रृंखला के प्रमुख केंद्र माने जाते हैं। इस नेटवर्क में भदौरिया की पकड़ वर्षों से बताई जाती है। उनके प्रभाव के चलते कई कार्रवाईयाँ लंबे समय तक ठंडी पड़ी रहीं।

वेतन केवल 2 करोड़, संपत्ति कई गुना अधिक

लोकायुक्त जांच में एक और चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। 1987 से लेकर 2025 तक के पूरे कार्यकाल में भदौरिया का कुल वेतन करीब 2 करोड़ रुपए रहा, लेकिन उनके निवेश और संपत्ति का अनुमानित मूल्य 8 करोड़ रुपए से अधिक बताया गया है। जांच अधिकारियों का कहना है कि उनकी कमाई का स्रोत वेतन से मेल नहीं खाता और उन्होंने भ्रष्टाचार के माध्यम से अपार संपत्ति अर्जित की है।

लोकायुक्त टीम करेगी संपत्ति का मूल्यांकन

लोकायुक्त टीम अब बरामद आभूषणों का बाजार मूल्य और उनकी खरीद के स्रोत की जांच कर रही है। बैंक लॉकरों से जब्त सभी जेवरात को सुरक्षित सील कर दिया गया है। आगे जांच के बाद इनकी जब्ती और संपत्ति कुर्की की प्रक्रिया शुरू होगी। अधिकारियों का कहना है कि अगर भदौरिया या उनके परिजन अवैध संपत्ति साबित होते हैं, तो उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

यह मामला प्रदेश में चल रहे भ्रष्टाचार विरोधी अभियान की एक और बड़ी सफलता मानी जा रही है। लोकायुक्त सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में अन्य सेवानिवृत्त अधिकारियों के ठिकानों पर भी कार्रवाई की जा सकती है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram