जयपुर। राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) और पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 15 अगस्त को दिल्ली और मध्यप्रदेश के ग्वालियर में धमाके करने की योजना रचने वाले 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से कुछ आरोपी पंजाब के नवांशहर में 7 जुलाई 2025 को हुए ग्रेनेड धमाके में शामिल थे। गिरफ्तार बदमाशों को पंजाब पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।
गिरफ्तार बदमाशों की जानकारी और गिरफ्तारी स्थल
पुलिस ने जयपुर और टोंक में विशेष छापेमारी कर इन लोगों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में जितेंद्र चौधरी उर्फ रितिक (आकोडिया, टोंक), संजय पुत्र बुद्धराम (नौरंगदेसर, हनुमानगढ़), सोनू उर्फ काली (आलमगीर, कपूरथला) शामिल हैं। इनके अलावा तीन नाबालिगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस का बयान और कार्रवाई का ब्यौरा
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि पंजाब पुलिस की सूचना पर जयपुर और अजमेर रेंज में एजीटीएफ ने छानबीन की। एडिशनल एसपी सिद्धांत शर्मा के निर्देशन में संदिग्धों की खोज तेज की गई। बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
लॉरेंस गैंग से जुड़ी गंभीर जानकारी
पुलिस पूछताछ में पता चला कि ये सभी लॉरेंस गैंग से जुड़े हैं। इनके हैंडलर जीशान अख्तर कनाडा में रहता है और वह गैंग का संचालन करता है। जीशान ने मुंबई में बाबा सिद्धीकी की हत्या की जिम्मेदारी भी ली थी। यह गैंग पाकिस्तान और भारत के कई क्षेत्रों में सक्रिय है। आरोप है कि जीशान ने पाकिस्तान से हैंड ग्रेनेड मंगवाए थे और बदमाशों को 5-5 लाख रुपये की डील भी दी गई थी।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-613.png)
आगे की जांच जारी
पुलिस इन बदमाशों से और गहन पूछताछ कर अन्य योजनाओं का पता लगाने में लगी है। 15 अगस्त के आसपास दिल्ली में धमाके की जो योजना थी, उसे भी खुफिया एजेंसियां गंभीरता से देख रही हैं। इस कार्रवाई से आतंकवाद और अपराध के खिलाफ पुलिस की कड़ी सतर्कता और तेजी का संदेश जाता है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
SEO शीर्षक: 15 अगस्त को धमाके की योजना नाकाम, लॉरेंस गैंग के 6 बदमाश जयपुर-टोंक से गिरफ्तार
SEO मेटा विवरण: पंजाब में ग्रेनेड धमाके में शामिल लॉरेंस गैंग के 6 बदमाश जयपुर-टोंक से गिरफ्तार। 15 अगस्त को दिल्ली-मध्यप्रदेश में धमाके की योजना थी। जांच जारी।
Slug: lawrence-gang-busted-jaipur-tons-15-august-attack-plan
Tags: Lawrence Gang, Terrorism, Jaipur Police, Punjab, 15 August, Terror Plot, Swadesh Jyoti
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-613.png)