- गुरुद्वारे में बैठकर लोगों की सुरक्षा और उनकी जिंदगी में जल्द सामान्य स्थिति लौटने की प्रार्थना करती नज़र आ रही
बॉलीवुड की मशहूर डांसर और एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब ने हाल ही में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में आई भीषण बाढ़ को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह गुरुद्वारे में बैठकर लोगों की सुरक्षा और उनकी जिंदगी में जल्द सामान्य स्थिति लौटने की प्रार्थना करती नज़र आ रही हैं। लॉरेन ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इन राज्यों के लोगों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए लिखा कि बाढ़ से हुई तबाही की तस्वीरें देखकर उनका दिल टूट गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब उनके लिए बेहद खास जगह है, जहां उन्हें हमेशा प्यार और अपनापन मिला है।
दिलजीत दोसांझ संग शूटिंग से जुड़ी यादें
लॉरेन ने अपने पोस्ट में बताया कि उन्होंने पंजाब में कई बार शूटिंग की है। इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ उनका गहरा जुड़ाव बना। उन्होंने खासतौर पर सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ के साथ शूटिंग का जिक्र किया और कहा कि उस अनुभव ने उनके पंजाब से रिश्ते को और मजबूत कर दिया।
उन्होंने लिखा, "मेरा दिल इस समय पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ है। बाढ़ की तस्वीरें देखकर दिल टूट जाता है। पंजाब मेरे लिए बहुत खास है। मैंने यहां कई बार शूटिंग की है और इस जगह से जुड़ी यादें हमेशा मेरे दिल में रहेंगी। यहां के लोगों ने मुझे हमेशा बहुत प्यार और अपनापन दिया है।"
लॉरेन का संदेश बना प्रेरणा
लॉरेन गॉटलिब का यह संदेश न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में लोगों के लिए संवेदना और एकजुटता का प्रतीक बन गया है। उनके इस कदम से यह साफ होता है कि आपदा की घड़ी में दुनियाभर के लोग एक-दूसरे के साथ खड़े हैं और पीड़ितों के लिए मदद और दुआएं कर रहे हैं।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/3-2.jpg)