July 4, 2025 8:53 AM

दीपावली से लाड़ली बहनों को मिलेंगे 1500 रुपये प्रतिमाह, 2028 तक बढ़ाकर होंगे 3000 रुपये

ladli-bahna-yojana-payment-increased-to-1500-from-diwali

मुख्यमंत्री का ऐलान, रक्षाबंधन पर भी मिलेगा अतिरिक्त उपहार

इंदौर। मध्यप्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को इंदौर कलेक्टोरेट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि दीपावली से लाड़ली बहनों को प्रतिमाह 1500 रुपये मिलेंगे। वर्तमान में यह राशि 1250 रुपये है, जो आगामी महीनों में चरणबद्ध रूप से बढ़ाकर वर्ष 2028 तक 3000 रुपये प्रतिमाह कर दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने अपने संकल्प पत्र में जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया जा रहा है और लाड़ली बहनों को मिलने वाली राशि भी उसी का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि हमने शुरुआत 1000 रुपये प्रतिमाह से की थी, जिसे अब बढ़ाकर 1250 किया गया है और दीपावली से इसे 1500 कर दिया जाएगा।


रक्षाबंधन पर बहनों को मिलेगा विशेष तोहफा

उन्होंने यह भी घोषणा की कि रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को 250 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे, जो शगुन स्वरूप उनके खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे। यह तोहफा सभी लाड़ली बहनों के लिए खास पर्व पर एक विशेष सौगात होगा।


खराब मौसम के कारण नहीं जा सके बड़वानी

यह घोषणा विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर बड़वानी जिले के ग्राम तलून में आयोजित कार्यक्रम के दौरान की गई। हालांकि खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री वहां नहीं पहुंच सके और इंदौर कलेक्टर कार्यालय से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनता को संबोधित किया।

इस कार्यक्रम में राज्यपाल और उप मुख्यमंत्री भौतिक रूप से उपस्थित रहे। राज्यपाल सड़क मार्ग से बड़वानी पहुंचे और शाम तक इंदौर लौटे।


कांग्रेस पर तीखा हमला

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ अय्याशी करती है और उसके कई नेता जमानत पर हैं। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी की सरकार जवाबदेही और जनसेवा की भावना से चलती है, जबकि कांग्रेस ने कभी महिलाओं और किसानों की चिंता नहीं की।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े और लाड़ली बहना योजना जैसी कोई पहल कभी नहीं हुई। अब जब बीजेपी सरकार महिलाओं को आर्थिक संबल दे रही है, तो कांग्रेस उसके आंकड़े पूछ रही है।


अनवर डकैत के खिलाफ सख्ती के निर्देश

राज्य में चर्चा का विषय बने कांग्रेसी पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत के खिलाफ भी मुख्यमंत्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सरकार कानून तोड़ने वालों से सख्ती से निपटेगी, चाहे वह डकैत हो या डकैत का बाप। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि ऐसे अपराधियों को हर हाल में गिरफ्तार किया जाए।


किसानों को लेकर भी रखे आंकड़े

मुख्यमंत्री ने किसानों के समर्थन में आंकड़े भी रखे और बताया कि मध्यप्रदेश में किसानों का गेहूं 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर खरीदा जा रहा है, जो देश में सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय 1956 से लेकर 1993 तक गेहूं का दाम मात्र 500 रुपये बढ़ा, जबकि भाजपा सरकार ने बीते दो दशकों में 2000 रुपये प्रति क्विंटल तक की बढ़ोतरी की है।

उन्होंने यह भी बताया कि किसानों को 8 घंटे से ज्यादा बिजली दी जा रही है और राज्य सरकार फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री पर भी ध्यान दे रही है ताकि किसानों को उनकी फसल का बेहतर मूल्य मिल सके।


राजनीतिक बयानबाजी से इतर, इस घोषणा का सबसे बड़ा असर राज्य की लाड़ली बहनों पर होगा। दीपावली और रक्षाबंधन जैसे पर्वों पर उन्हें जो अतिरिक्त सहायता दी जा रही है, वह ना सिर्फ आर्थिक मदद है, बल्कि सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में भी एक अहम कदम माना जा सकता है।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram