भोपाल/जबलपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को जबलपुर जिले के बरगी विधानसभा क्षेत्र स्थित ग्राम बेलखेड़ा से राज्य की 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात देंगे। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की जून माह की 25वीं किस्त के रूप में 1551 करोड़ 44 लाख रुपये की राशि बहनों के खातों में सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की जाएगी।
लाड़ली बहनों को हर महीने ₹1250
प्रदेश सरकार की प्रमुख सामाजिक योजना ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ के तहत पात्र महिलाओं को हर माह ₹1250 की राशि दी जाती है। जून माह की यह 25वीं किस्त होगी। इसके साथ ही योजना की निरंतरता और सशक्तिकरण के संदेश को फिर दोहराया जाएगा।
एक मंच से कई योजनाओं की राशि हस्तांतरण
सीएम डॉ. मोहन यादव आज के इस राज्य स्तरीय लाड़ली बहना एवं महिला सम्मेलन में सिर्फ लाड़ली बहनाओं ही नहीं, बल्कि अन्य कई योजनाओं के लाभार्थियों के खातों में भी राशि हस्तांतरित करेंगे:
- 56.68 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी: ₹341 करोड़
- 27 लाख बहनें (सिलेंडर रिफिलिंग योजना): ₹39.14 करोड़
- मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना: 6,821 श्रमिक परिवारों को ₹150 करोड़ की अनुग्रह राशि
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/image-353.png)
विकास कार्यों की सौगात भी
सम्मेलन में मुख्यमंत्री कुल 22 करोड़ 44 लाख रुपये के 8 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे। इसमें पाँच भवनों का लोकार्पण और तीन नए निर्माण कार्यों की आधारशिला रखी जाएगी।
लोकार्पित कार्य:
- घाट पिपरिया में आदिवासी कन्या छात्रावास भवन – ₹4.18 करोड़
- शहपुरा ITI का नवीन भवन – ₹2.89 करोड़
- बेलखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन – ₹4.47 करोड़
- पिपरिया कला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन – ₹2.95 करोड़
- शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र – ₹50 लाख
भूमिपूजन कार्य:
- सुन्दरादेही में हाई स्कूल भवन – ₹1.39 करोड़
- बेलखेड़ा जनजातीय सीनियर कन्या छात्रावास – ₹4.04 करोड़
- नारायणपुर घाना में संभाग स्तरीय सामुदायिक भवन – ₹2 करोड़
महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम
मुख्यमंत्री यादव ने पहले ही स्पष्ट किया है कि ‘लाड़ली बहना योजना प्रदेश की आत्मा है’। यह सम्मेलन महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराता है। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लाभार्थी बहनों की मौजूदगी रहने की संभावना है।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/images-16.jpg)