- कुलगाम जिले के गुड्डर जंगलों में सोमवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ मंगलवार को भी जारी
- एनकाउंटर में अब तक दो आतंकवादी मारे जा चुके हैं और सेना के दो जवान शहीद हो गए
कुलगाम। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के गुड्डर जंगलों में सोमवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ मंगलवार को भी जारी है। इस एनकाउंटर में अब तक दो आतंकवादी मारे जा चुके हैं और सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं। सुरक्षा बलों को इलाके में और आतंकवादियों की मौजूदगी की आशंका है, इसलिए खोज अभियान को तेज कर दिया गया है। मारे गए आतंकवादियों की पहचान आमिर अहमद डार और रहमान भाई के रूप में हुई है। आमिर लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था और सितंबर 2023 से सक्रिय था। वहीं रहमान पिछले कुछ वर्षों से पीर पंजाल रेंज में सक्रिय था और उसे लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर माना जाता था। सोमवार सुबह गुड्डर के जंगलों में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। इसे सेना ने ऑपरेशन गुड्डर नाम दिया। पुलिस, सेना की 9RR और CRPF की संयुक्त टीम ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके में सर्चिंग शुरू की। जानकारी के मुताबिक, जंगल में लश्कर के 3 से अधिक आतंकवादी छिपे हैं। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है, और सुरक्षा बलों को मदद के लिए अतिरिक्त फोर्स भेजे गए हैं।
तलाशी टीम पर आतंकियों ने की गोलीबारी
जंगली इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिलने पर तलाशी टीम संदिग्ध स्थान पर पहुंची। आतंकवादियों ने टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की।
जम्मू के आरएस पुरा बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार
इस बीच जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर से पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया। घुसपैठिए का नाम सिराज खान है और वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा का रहने वाला है। रविवार रात 9.20 बजे ऑक्ट्रोई चौकी पर तैनात BSF जवानों ने उसे देखा। कुछ राउंड फायरिंग के बाद घुसपैठिए को बॉर्डर फेंसिंग के पास गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से कुछ पाकिस्तानी करेंसी भी बरामद हुई। घुसपैठ करने के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए उससे पूछताछ जारी है।\
स्थिति और सुरक्षा उपाय
गुड्डर जंगल में मुठभेड़ के कारण इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और सेना-पुलिस की संयुक्त टीमें आतंकवादियों की तलाश में लगी हुई हैं। स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि वे सुरक्षा बलों के निर्देशों का पालन करें और घातक क्षेत्रों से दूर रहें।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/jammu-kashmir-kulgam-terrorist.jpg)