- घने जंगलों में आतंकियों के खिलाफ चल रहा सुरक्षाबलों का अभियान लगातार चौथे दिन भी जारी
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल इलाके के घने जंगलों में आतंकियों के खिलाफ चल रहा सुरक्षाबलों का अभियान लगातार चौथे दिन भी जारी है। ऑपरेशन के दौरान अब तक दो आतंकियों को मार गिराया गया है, जबकि चार जवान घायल हुए हैं। सोमवार सुबह एक और जवान घायल हुआ, जिसे तुरंत श्रीनगर स्थित 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन को और अधिक सघन करते हुए पूरे इलाके को घेर लिया है। ऑपरेशन में सेना के विशेष दस्ते, जम्मू-कश्मीर पुलिस, पैरा फोर्सेज, रुद्र हेलीकॉप्टर, अत्याधुनिक ड्रोन और निगरानी उपकरणों की सहायता ली जा रही है। वरिष्ठ पुलिस और सैन्य अधिकारी इस मुठभेड़ की निगरानी कर रहे हैं।
हिट लिस्ट में शामिल था मारा गया आतंकी
दो अगस्त को मारे गए दो आतंकियों में से एक की पहचान पुलवामा निवासी हारिस नजीर डार के रूप में हुई है, जो कि ‘सी’ श्रेणी का आतंकी था। हारिस उन 14 स्थानीय आतंकियों की सूची में शामिल था, जिन्हें खुफिया एजेंसियों ने 26 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद चिन्हित किया था। उसके पास से एक AK-47 राइफल, मैगजीन, ग्रेनेड और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। दूसरे मारे गए आतंकी की पहचान अब तक सार्वजनिक नहीं हुई है।
कैसे शुरू हुआ ऑपरेशन
1 अगस्त की शाम को सुरक्षाबलों को अखल इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। तलाशी के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई। ऑपरेशन अभी भी जारी है और सुरक्षा बल जंगल में छिपे अन्य आतंकियों की तलाश में जुटे हुए हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कुल कितने आतंकी वहां छिपे हैं।
एक हफ्ते में तीसरी बड़ी मुठभेड़
यह मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर में पिछले एक सप्ताह में तीसरी बड़ी कार्रवाई है। 28 जुलाई को पहलगाम के लिडवास जंगलों में ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत तीन आतंकियों को मारा गया था। इसके बाद 31 जुलाई को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास दो घुसपैठियों को मार गिराया गया था।
14 लोकल आतंकियों में से 7 का सफाया
सुरक्षाबलों ने जिन 14 स्थानीय आतंकियों की सूची तैयार की थी, उनमें से अब तक 7 को ढेर किया जा चुका है। हारिस नजीर डार के अलावा मई में शोपियां और पुलवामा में हुई मुठभेड़ों में भी 6 अन्य आतंकियों को मारा गया था। 13 मई को शोपियां में शाहिद कुट्टे, अदनान शाफी और अहसान उल हक शेख को मारा गया, जबकि 15 मई को पुलवामा में आमिर नजीर वानी, यावर अहमद भट और आसिफ अहमद शेख को ढेर किया गया था। अब इनकी सूची में शेष 7 आतंकियों की तलाश जारी है।
ऑपरेशन में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल
इस बार की मुठभेड़ को खास बनाने वाली बात यह है कि इसमें सेना ने तकनीक का अत्यधिक प्रयोग किया है। रुद्र हेलिकॉप्टर से ऊंचाई से निगरानी की जा रही है, जबकि ड्रोन से जंगल के अंदर के मूवमेंट की जानकारी जुटाई जा रही है। थर्मल इमेजिंग उपकरण और नाइट विजन कैमरे भी ऑपरेशन में मददगार साबित हो रहे हैं।