मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे उद्घाटन, एआई तकनीक और जैविक खेती पर विशेष फोकस
भोपाल/मंदसौर, 3 मई।
किसानों की आय बढ़ाने, तकनीक से जोड़ने और कृषि क्षेत्र को उद्यमिता की दिशा देने के उद्देश्य से आज मंदसौर में ‘कृषि उद्योग समागम-2025’ का भव्य आयोजन हो रहा है। इस राज्य स्तरीय एक दिवसीय समागम का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। कार्यक्रम में देशभर से आए विशेषज्ञ, किसान, उद्यमी और कृषि क्षेत्र से जुड़े नवाचारकर्ता भाग ले रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद नवीनतम तकनीकों, जैविक खेती और कृषि निर्यात को लेकर किसानों और एफपीओ से संवाद करेंगे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य परंपरागत खेती से आगे बढ़ते हुए टिकाऊ, स्मार्ट और लाभकारी कृषि पद्धतियों को अपनाने की प्रेरणा देना है।
अत्याधुनिक तकनीक और एआई आधारित कृषि उपकरणों की प्रदर्शनी
समागम स्थल पर ड्रोन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित यंत्र, पॉवर स्प्रेयर, माइक्रो सिंचाई प्रणाली, पॉलीहाउस, जैविक और नैनो फर्टिलाइज़र जैसे अत्याधुनिक उपकरणों की लाइव प्रदर्शनी लगाई गई है। किसानों को बायो-फ्लॉक्स और केज कल्चर जैसे मछली पालन के उन्नत तरीकों और दुग्ध, हर्बल उत्पादों के प्रसंस्करण से भी परिचित कराया जा रहा है।
एफपीओ और निर्यातकों के लिए विशेष संवाद सत्र
कार्यक्रम में कृषि आधारित उद्योगों, एफपीओ और निर्यातकों के लिए एक अलग सत्र आयोजित किया गया है, जिसमें वैश्विक बाजार में पहुंच, उत्पाद की गुणवत्ता, प्रसंस्करण तकनीक और मार्केटिंग जैसे अहम मुद्दों पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन देंगे। यह सत्र कृषि को एक लाभकारी व्यवसाय मॉडल के रूप में विकसित करने पर केंद्रित होगा।
राज्य स्तरीय स्टॉल्स और बहुविभागीय सहभागिता
कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, कृषि अभियांत्रिकी, एमएसएमई और सहकारिता सहित 8 विभागों के 80 से अधिक स्टॉल्स लगाए गए हैं। इन स्टॉलों के माध्यम से किसानों को शासकीय योजनाएं, तकनीकी नवाचार और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी।
किसानों के लिए ज्ञान और अवसरों का मंच
कृषि समागम किसानों के लिए केवल एक प्रदर्शनी ही नहीं, बल्कि ज्ञान, नेटवर्किंग और अवसरों का मंच है। यहां वे विशेषज्ञों से सीधे संवाद कर सकते हैं और अपनी खेती को टिकाऊ व लाभकारी दिशा में मोड़ सकते हैं।
स्वदेश ज्योति के द्वारा और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!