6 जून को दर्शन के दौरान हुआ था अपहरण, पुलिस जल्द करेगी खुलासा
सीकर। राजस्थान के प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर से दर्शन के दौरान अगवा हुए भोपाल निवासी तीन वर्षीय मासूम रक्षम को पुलिस ने उत्तरप्रदेश से सकुशल बरामद कर लिया है। यह बच्चा 6 जून को एकादशी के दिन मंदिर परिसर से गायब हो गया था। परिवार के साथ दर्शन करने आया रक्षम अचानक एक अनजान युवक के साथ लापता हो गया, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। अब सूत्रों के अनुसार, पुलिस इस मामले का जल्द ही आधिकारिक खुलासा कर सकती है।
अजनबी युवक ने दर्शन के दौरान रक्षम को लिया था गोद में
बच्चे की मां ललिता जाटव, निवासी भोपाल, ने बताया कि वह अपनी मां आशा अहिरवार और बेटे के साथ 6 जून को जयपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। वहीं, एक युवक मिला जिसने खुद को खाटूश्याम भक्त बताया और कहा कि वह हर एकादशी पर दर्शन के लिए आता है। दोनों महिलाएं उस पर भरोसा कर बैठीं। साथ में सिंधी कैंप बस स्टैंड से बस पकड़ी और रींगस होते हुए खाटूश्याम मंदिर पहुंचे।
“दीदी बच्चा मुझे दे दो, आप दर्शन कर लो”
मंदिर में भीड़ अधिक थी और बच्चे की तबीयत भी ठीक नहीं थी—उसे उल्टियां हो रही थीं। ऐसे में युवक ने भरोसा जताते हुए कहा, “दीदी आप परेशान हो रहे हो, बच्चे को मुझे दे दो।” वह बच्चे को गोद में लेकर भीड़ में साथ चलने लगा। मां ने अपने मोबाइल से वीडियो भी बनाया और दर्शन करने चली गईं। लेकिन जब वो लौटीं, तो बच्चा और युवक दोनों गायब थे।
आरोपी वृंदावन का निवासी, CCTV से हुई पहचान
सीसीटीवी फुटेज में युवक की तस्वीर साफ दिखी है। पुलिस के अनुसार, वह वृंदावन (मथुरा, उत्तरप्रदेश) का निवासी बताया जा रहा है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी ने सुनियोजित तरीके से परिवार का विश्वास जीता और मौके का फायदा उठाकर बच्चे को अगवा कर लिया।

उत्तरप्रदेश से मिली सफलता, जल्द होगा बड़ा खुलासा
राजस्थान पुलिस की विभिन्न टीमों ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल ट्रैकिंग और स्थानीय सुरागों के जरिए आरोपी का पीछा किया और उत्तरप्रदेश में बच्चे को ढूंढ़ निकाला। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। बच्चा सुरक्षित है और उसे जल्द परिवार को सौंपा जाएगा।
यह केवल अपहरण नहीं, भरोसे की हत्या भी है
इस वारदात ने न सिर्फ मंदिर प्रशासन की सतर्कता पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि यह भी दिखाया कि कैसे लोग धर्म और दर्शन के बहाने मासूमों को निशाना बना रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए खाटूश्याम मंदिर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को अब नई व्यवस्था लागू करने की जरूरत महसूस हो रही है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!