- आतंकी परविंदर सिंह उर्फ पिंडी को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत लाया गया
चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने आतंक और संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े आतंकी परविंदर सिंह उर्फ पिंडी को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत लाया गया है। यह कार्रवाई पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों, विदेश मंत्रालय और यूएई सरकार के सहयोग से अंजाम दी।
रिंदा और हैप्पी पासिया का करीबी सहयोगी
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक परविंदर सिंह कुख्यात आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और हैप्पी पासिया का करीबी सहयोगी है। उस पर कई गंभीर आपराधिक वारदातों के आरोप हैं। इनमें पेट्रोल बम से हमले, धमाके, हिंसक घटनाएं और फिरौती वसूली शामिल हैं। उसकी गतिविधियों से बटाला और गुरदासपुर क्षेत्र में लंबे समय तक दहशत का माहौल बना रहा।
इंटरपोल ने जारी किया था रेड कॉर्नर नोटिस
जानकारी के अनुसार, बटाला पुलिस की मांग पर इंटरपोल द्वारा परविंदर सिंह के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) जारी किया गया था। इसके बाद पंजाब पुलिस की चार सदस्यीय विशेष टीम 24 सितंबर 2025 को अबू धाबी रवाना हुई। वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में गई इस टीम ने स्थानीय एजेंसियों और यूएई सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर उसे भारत लाने की प्रक्रिया पूरी की।
पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी
परविंदर सिंह की गिरफ्तारी और प्रत्यर्पण को पंजाब पुलिस ने आतंकी नेटवर्क पर बड़ी चोट बताया है। अधिकारियों का कहना है कि उसके जरिए बब्बर खालसा इंटरनेशनल और अन्य आतंकी गुटों की गतिविधियों से जुड़ी अहम जानकारी मिल सकती है। इससे प्रदेश में आतंक फैलाने की कोशिश करने वाले अन्य गिरोहों पर भी नकेल कसने में मदद मिलेगी।
स्थानीय लोगों में राहत
बटाला और आसपास के इलाकों के लोग परविंदर सिंह की गिरफ्तारी को बड़ी राहत के रूप में देख रहे हैं। वर्षों से इन इलाकों में पेट्रोल बम धमाकों और फिरौती की घटनाओं ने भय का वातावरण बना दिया था। अब लोगों को उम्मीद है कि इस तरह की वारदातों पर अंकुश लगेगा और क्षेत्र में शांति स्थापित होगी।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/punjab-1.jpg)