श्रीनगर।
सीजफायर समझौते के बावजूद पाकिस्तान प्रायोजित आतंक की नापाक साजिशें जारी हैं, लेकिन भारतीय सुरक्षाबल पूरी मुस्तैदी से इन प्रयासों को नाकाम करने में लगे हैं। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के केलर इलाके में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है, जहां लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराने के बाद भारी मात्रा में हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं।


🔥 ऑपरेशन 'केलर' में मारे गए आतंकी, लश्कर का टॉप कमांडर भी ढेर

यह कार्रवाई 13 मई को शोपियां के शुकरू फॉरेस्ट एरिया में की गई थी, जहां सुबह से शाम 4:30 बजे तक मुठभेड़ चली। ऑपरेशन को 'केलर' नाम दिया गया था। सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर शाहिद अहमद कुट्टी भी मारा गया, जो लंबे समय से घाटी में सक्रिय था और कई आतंकी घटनाओं में वांछित था।

publive-image

🔍 बरामद हुए हथियार और संदिग्ध दस्तावेज

मुठभेड़ स्थल की तलाशी के दौरान जो सामान बरामद हुआ है, उससे आतंकी नेटवर्क की गहराई का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। सुरक्षाबलों ने जो हथियार और सामग्री जब्त की है, उनमें शामिल हैं:

  • दो AK-47 राइफलें
  • 10 AK-47 मैगजीन
  • तीन हैंड ग्रेनेड
  • दो वॉकी-टॉकी
  • 500 से अधिक गोलियां
  • एक पावर बैंक
  • कई आधार कार्ड और संदिग्ध दस्तावेज
  • खाकी रंग के चार आर्मी पाउच
  • चार ब्लैक ड्रेस
  • ₹5,000 से अधिक नकद राशि

इन सामानों से यह साफ है कि आतंकियों की तैयारी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी, जिसे सुरक्षाबलों ने समय रहते नाकाम कर दिया।


📌 संदेश साफ है: आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस

यह ऑपरेशन भारत की उस रणनीति को दर्शाता है जिसमें सीजफायर की स्थिति में भी आतंकवाद के खिलाफ कठोर रवैया अपनाया गया है। केंद्र सरकार और सुरक्षाबलों ने स्पष्ट कर दिया है कि बातचीत और शांति की पहल उन ताकतों से नहीं हो सकती जो हथियार और हिंसा को अपना रास्ता मानते हैं।


शोपियां के जंगलों में हुआ यह ऑपरेशन न सिर्फ सुरक्षाबलों की तेज़ सतर्कता का प्रतीक है, बल्कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंक के खिलाफ भारत के सख्त रुख को भी दिखाता है।

https://swadeshjyoti.com/bsf-jawan-returned-by-pakistan-china-fake-news-reply/