केदारनाथ यात्रा मार्ग फिर बाधित, बारिश और भूस्खलन ने रोकी तीर्थयात्रा
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा मार्ग एक बार फिर बाधित हो गया है। सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच दो अलग-अलग स्थानों पर भूस्खलन और मलबा गिरने से यह मार्ग सुबह तक पूरी तरह बंद रहा। प्रशासन और कार्यदायी संस्थाओं की ओर से लगातार प्रयास के बाद सुबह करीब 9 बजे मार्ग को आंशिक रूप से बहाल किया गया।
कहां-कहां हुआ मार्ग अवरुद्ध?
मुख्य रूप से दो स्थानों पर स्थिति गंभीर रही:
- सोनप्रयाग शटल पुल के पास
- मुनकटिया क्षेत्र (स्लाइडिंग जोन)
इन स्थानों पर लगातार मलबा और पत्थर गिरने के कारण यात्रियों की आवाजाही पूरी तरह थम गई थी।

बारिश बनी बाधा, लेकिन कार्य जारी
रातभर की बारिश और पहाड़ियों से लगातार गिरते मलबे की वजह से मार्ग को खोलने में बड़ी कठिनाई आ रही थी। जैसे ही मौसम थोड़ा साफ हुआ, संबंधित एजेंसियों ने दोनों छोरों से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया। फिलहाल इन स्थानों पर पैदल मार्ग चालू कर दिया गया है, लेकिन स्थिति अब भी पूरी तरह सामान्य नहीं मानी जा रही।
पुलिस ने की सतर्कता से आवाजाही
पुलिस प्रशासन की ओर से यात्रियों को सुरक्षा की दृष्टि से इन क्षेत्रों में रोककर रखा गया था। जैसे ही मार्ग आंशिक रूप से साफ हुआ, यात्रियों को सावधानीपूर्वक आगे भेजा गया। वहीं, गौरीकुंड से लौट रहे यात्रियों को सोनप्रयाग की ओर सुरक्षित लाया गया।
यात्रा पर असर
केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को लगातार रुक-रुक कर हो रही वर्षा और भूस्खलन के चलते बार-बार असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम को देखते हुए यात्रा की योजना बनाएं और सरकारी अपडेट्स और अलर्ट्स का पालन करें।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!