July 31, 2025 1:22 PM

अब टोकन से होंगे बाबा केदारनाथ के दर्शन, श्रद्धालुओं को मिल रहा सुगम अनुभव

kedarnath-token-system-2025-darshan-facility

देहरादून।
चारधाम यात्रा के प्रमुख केंद्र केदारनाथ धाम में इस बार दर्शन व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए टोकन प्रणाली लागू की गई है। यह व्यवस्था श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रण और यात्रा को व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है, जिसका श्रद्धालु स्वागत कर रहे हैं।

टोकन से दर्शन हुए आसान

देहरादून से दर्शन करने पहुंचे शुभ कुमार ने बताया कि टोकन व्यवस्था के चलते उन्हें किसी लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ा, और निर्धारित समय पर दर्शन आसानी से हो गए।
वहीं, छत्तीसगढ़ से आई डॉ. दीपिका ने कहा कि अब दर्शन के लिए सुबह से कतार में खड़े रहने की जरूरत नहीं, जिससे यात्रा अधिक आरामदायक बन गई है।
गाजियाबाद और मुरादाबाद से आए कई श्रद्धालुओं ने भी इस सुविधा को प्रशासन की सराहनीय पहल बताया है।

हेलीपैड के पास मिल रहा टोकन

जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने जानकारी दी कि हेलीपैड के पास ही टोकन काउंटर स्थापित किए गए हैं, जहां श्रद्धालुओं को दर्शन से पहले उनका क्रमांक और समय स्लॉट मिल जाता है। इस दौरान यात्री केदारपुरी के अन्य दर्शनीय स्थानों का आनंद भी ले सकते हैं।

सुविधाएं भी हुईं बेहतर

इस साल प्रशासन ने गौरीकुंड से केदारनाथ तक के पैदल मार्ग में रैन शेल्टर (बारिश से बचने की छतरीनुमा व्यवस्था) बनाए हैं, जिससे यात्रियों को बारिश में भी राहत मिल रही है।
इसके साथ ही केदारपुरी क्षेत्र में अब फ्री वाईफाई की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे यात्रियों को संचार और जानकारी में कोई परेशानी नहीं होती।

श्रद्धालुओं का बढ़ा विश्वास

प्रशासन की इन कोशिशों से न केवल दर्शन सुगम हुए हैं, बल्कि केदारनाथ यात्रा अब और भी सुव्यवस्थित, सुरक्षित और श्रद्धालुओं के अनुकूल बन गई है।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram