October 16, 2025 5:14 AM

केदारनाथ यात्रा ने बनाया नया रिकॉर्ड : अब तक 16.56 लाख श्रद्धालु पहुंचे, कपाट बंद होने में 14 दिन बाकी; चारधाम यात्रा में कुल 47 लाख दर्शनार्थी

kedarnath-record-pilgrims-2025-chardham-yatra-47-lakh

देहरादून। उत्तराखंड के पवित्र धाम केदारनाथ में इस वर्ष श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है। बुधवार तक यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 16 लाख 56 हजार पार कर चुकी है — जो अब तक का रिकॉर्ड आंकड़ा है।
खास बात यह है कि मंदिर के कपाट बंद होने में अभी 14 दिन बाकी हैं, यानी आने वाले दिनों में यह संख्या और भी बढ़ सकती है।

पिछले वर्ष 2024 में पूरे यात्रा सत्र के दौरान कुल 16 लाख 52 हजार 76 श्रद्धालु केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे थे। इस साल यह रिकॉर्ड पहले ही टूट चुका है। बुधवार को ही 5,614 तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के दरबार में पूजा-अर्चना की।


चारधाम यात्रा में अब तक 47 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे

उत्तराखंड आपातकालीन परिचालन केंद्र के 8 अक्टूबर तक के आंकड़ों के मुताबिक, 4 मई से लेकर 7 अक्टूबर की शाम 7 बजे तक कुल 47 लाख 29 हजार 555 श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा (केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री) की है।
यह आंकड़ा अब तक की सबसे बड़ी संख्या मानी जा रही है।

चारधाम यात्रा का शुभारंभ इस वर्ष 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट खुलने से हुआ था।
इसके बाद 2 मई को केदारनाथ धाम और 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले गए थे।


केदारनाथ के कपाट 23 अक्टूबर को होंगे बंद

श्री केदारनाथ धाम के कपाट आगामी 23 अक्टूबर, भाई दूज के दिन, विधिवत रूप से शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे।
वहीं, बद्रीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को दोपहर 2:56 बजे बंद करने की घोषणा की गई है।
तीर्थयात्री इन तिथियों तक दर्शन के लिए लगातार उमड़ रहे हैं।

बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों में भी इस वर्ष तीर्थयात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, यात्रा के दौरान आवास, परिवहन और स्थानीय व्यवसायों में भी अभूतपूर्व रौनक देखी जा रही है।


बर्फबारी से बढ़ी ठंड, प्रशासन ने यात्रियों से की अपील

श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य विनीत चंद्र पोस्ती ने बताया कि केदारनाथ धाम में पिछले दो दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है।
बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिसके चलते समिति और रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से गर्म कपड़े, छाता, दवाइयाँ और आवश्यक स्वास्थ्य सामग्री साथ लाने की अपील की है।

प्रशासन ने यह भी सलाह दी है कि ऊँचाई वाले क्षेत्रों में ऑक्सीजन की कमी और ठंड से बचाव के लिए तीर्थयात्री समुचित तैयारी के साथ आएं।
केदारनाथ धाम में इस समय सुबह और रात के तापमान में काफी गिरावट दर्ज हो रही है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी सावधानी बरतना आवश्यक है।


यात्रा प्रबंधन पर विशेष निगरानी

रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन, पुलिस और मंदिर समिति मिलकर यात्रा के अंतिम चरण में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा प्रबंधन पर खास ध्यान दे रहे हैं।
मंदिर परिसर में ड्रोन निगरानी, मेडिकल कैंप, पुलिस सहायता बूथ और आपातकालीन प्रतिक्रिया दल तैनात किए गए हैं।

उत्तराखंड पुलिस के अनुसार, हर दिन पाँच से छह हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुँच रहे हैं।
वहीं, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बर्फबारी की संभावना जताई है, जिसके मद्देनज़र सुरक्षा प्रबंध और सख्त किए जा रहे हैं।


बढ़ता आस्था प्रवाह, पर्यटन को भी मिला सहारा

चारधाम यात्रा में बढ़ोतरी से उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था और पर्यटन उद्योग को भी बड़ा लाभ हुआ है।
स्थानीय होटल, लॉज, परिवहन और दुकानदारों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या से राज्य सरकार ने भी यात्रा सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण और डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम को और मजबूत करने की दिशा में कदम उठाया है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram