August 1, 2025 3:23 AM

केदारनाथ धाम के कपाट विधिवत खुले, पहले दिन उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

kedarnath-dham-kapaat-opening-2025-live-darshan

54 किस्मों के फूलों से सजा मंदिर, रुद्राभिषेक और शिव स्तोत्रों से गूंजा धाम

रुद्रप्रयाग।
उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थस्थल केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार सुबह श्रद्धा और उल्लास के वातावरण में खोले गए। जैसे ही मंदिर के द्वार खुले, अखंड जलती ज्योति के दर्शन कर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। धाम में शिव स्तुति, रुद्राभिषेक और वैदिक मंत्रों की गूंज के साथ छह माह के शीतकालीन अवकाश के बाद बाबा केदारनाथ के दर्शन का शुभ अवसर प्राप्त हुआ।

मुख्य रावल ने किए पहले दर्शन

कपाट खुलने की प्रक्रिया में कर्नाटक के वीरशैव लिंगायत समुदाय के रावल भीमशंकर सबसे पहले मंदिर में पहुंचे। उन्होंने परंपरानुसार पूजा-अर्चना की। बाबा केदारनाथ पर चढ़ाया गया भीष्म श्रृंगार, जिसे शीतकालीन अवकाश से पहले चढ़ाया गया था, अब विधिवत उतारा गया।

108 क्विंटल फूलों से हुआ भव्य श्रृंगार

इस वर्ष मंदिर को 54 किस्मों के 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। इन फूलों में नेपाल, थाईलैंड और श्रीलंका से लाए गए गुलाब, गेंदा और अन्य दुर्लभ फूल शामिल हैं। मंदिर परिसर की दिव्यता और सुगंधमयी हवा ने श्रद्धालुओं को अलौकिक अनुभव दिया।

मंत्रों की गूंज से जाग्रत हुआ बाबा का धाम

कपाट खुलने के बाद विधिवत रुद्राभिषेक, शिवाष्टक, शिव तांडव स्तोत्र और केदाराष्टक का जाप हुआ। पुजारियों और रावल ने शास्त्रों के अनुसार बाबा की पूजा संपन्न कराई।

पहले ही दिन पहुंचे 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने टोकन सिस्टम लागू किया है, जिसके माध्यम से दर्शन को व्यवस्थित किया जा रहा है। पहले दिन लगभग 10 हजार श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने पहुंचे। अब आगामी छह महीनों तक भक्तगण यहां दर्शन कर सकेंगे।

चारधाम यात्रा में केदारनाथ की विशेष भूमिका

इस वर्ष की चारधाम यात्रा 30 अप्रैल (अक्षय तृतीया) से आरंभ हो चुकी है। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट पहले ही खोले जा चुके हैं। बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले जाएंगे।
केदारनाथ धाम तक पहुंचने के लिए गौरीकुंड से पैदल या हेलीकॉप्टर सेवा का उपयोग किया जा सकता है। मौसम अनुकूल रहा तो जून से अगस्त के बीच 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram