September 17, 2025 5:42 AM

CM सिद्धारमैया ने मेटा के ऑटो-ट्रांसलेशन पर जताई सख्त आपत्ति, कहा – “तथ्यों को तोड़ना बंद करे मेटा”

karnataka-cm-objects-to-meta-translation

कर्नाटक CM सिद्धारमैया की मेटा को चेतावनी: कन्नड़ ट्रांसलेशन में हुई बड़ी गलती

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोशल मीडिया कंपनी मेटा के ऑटो-ट्रांसलेशन फीचर पर सख्त नाराज़गी जताई है। दरअसल, 15 जुलाई को फेसबुक पर एक्ट्रेस बी. सरोजादेवी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सिद्धारमैया ने कन्नड़ भाषा में एक पोस्ट किया था। लेकिन उस पोस्ट का इंग्लिश ट्रांसलेशन जब लोगों ने देखा तो उसमें लिखा था कि “CM का निधन हो गया है” — जो पूरी तरह से भ्रामक और तथ्यहीन था।

यह गंभीर गलती मेटा के ऑटो-ट्रांसलेशन फीचर की वजह से हुई। पोस्ट में स्पष्ट रूप से लिखा गया था कि मुख्यमंत्री ने दिवंगत अभिनेत्री को श्रद्धांजलि दी, लेकिन ट्रांसलेशन में ऐसा लग रहा था जैसे खुद CM की मृत्यु हो गई हो।

इस गड़बड़ी को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मेटा को आधिकारिक पत्र भेजा गया, जिसमें कहा गया कि जब तक मेटा का ट्रांसलेशन फीचर तथ्यों को सही ढंग से नहीं समझता और अनुवाद नहीं करता, तब तक कन्नड़ से अंग्रेजी में ऑटो-ट्रांसलेशन को बंद कर दिया जाए।

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार के वी प्रभाकर ने पत्र में लिखा —

“कन्नड़ से अंग्रेजी में मेटा का ऑटो ट्रांसलेशन अक्सर गलत होता है, कई बार ये बेहद भ्रामक भी हो जाता है। इससे न केवल गलत सूचना फैलती है बल्कि आम जनता भी भ्रमित हो सकती है, खासकर जब बात मुख्यमंत्री या सरकार के आधिकारिक बयान की हो।”

इस मुद्दे पर मेटा के प्रवक्ता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा —

“हमें खेद है कि अनुवाद में यह गलती हुई। हमने समस्या को पहचान लिया है और सुधार कर लिया गया है।”

सिद्धारमैया की इस सख्त प्रतिक्रिया के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की ज़िम्मेदारी पर सवाल खड़े हुए हैं। मुख्यमंत्री ने साफ किया कि डिजिटल मंचों पर काम करने वाली कंपनियों को अधिक जिम्मेदार और संवेदनशील रवैया अपनाना चाहिए, खासकर क्षेत्रीय भाषाओं को लेकर।

इसी बीच, मीडिया से बातचीत में सिद्धारमैया ने एक बार फिर खुद के पद छोड़ने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा —

“मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है। मैं अपनी पूरी पांच साल की अवधि पूरी करूंगा।”



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram