मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा – सेनाओं के पराक्रम से ऊँचा है भारत का मस्तक
कारगिल विजय दिवस पर रीवा में श्रद्धांजलि समारोह, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया शहीदों को नमन
रीवा। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रीवा के सैनिक स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर जवानों के साहस और शौर्य को याद किया गया। कार्यक्रम में भारतीय सेना की ‘डेयरडेविल्स’ टीम ने अद्वितीय साहसिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की शहीदों को नमन
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी भाग लिया। उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर कारगिल युद्ध में बलिदान देने वाले वीर सपूतों को नमन किया। डॉ. यादव ने कहा—
“हमारी तीनों सेनाओं के पराक्रम से ही विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत का मस्तक ऊँचा है। कारगिल युद्ध में सैनिकों ने अपने शौर्य और अदम्य साहस से यह सिद्ध किया कि देश की रक्षा सर्वोपरि है।”
मुख्यमंत्री ने युद्ध के दौरान अमर शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया और उन्हें समाज की प्रेरणा बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सैनिकों और उनके परिवारों के सम्मान, कल्याण और सुरक्षा को प्राथमिकता देती है।
“डेयरडेविल्स” टीम की प्रस्तुति ने जीता दिल
कार्यक्रम में सेना की मशहूर “डेयरडेविल्स” टीम की मोटरसाइकिल स्टंट प्रस्तुति हुई, जिसमें अनुशासन, समर्पण और पराक्रम का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। मुख्यमंत्री ने इस प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा—
“इस प्रदर्शन ने हमारे युवाओं में सेना के प्रति गौरव और देशभक्ति की भावना को और गहरा किया है।”
जनमानस में राष्ट्रभक्ति का संचार
कारगिल विजय दिवस के इस कार्यक्रम में सेना के अधिकारी, प्रशासनिक प्रतिनिधि, छात्र, शिक्षक, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। शहीदों के सम्मान में आयोजित इस समारोह ने जनमानस में राष्ट्रभक्ति का संचार किया और यह संदेश दिया कि देश के वीरों को सदैव याद किया जाएगा।