July 12, 2025 6:36 PM

कनाडा के सर्रे में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग, खालिस्तानी आतंकी हरजीत लाडी ने ली जिम्मेदारी

kapil-sharma-cafe-firing-surrey-harjit-laddi

कपिल शर्मा के कैफे पर कनाडा में फायरिंग, खालिस्तानी आतंकी हरजीत लाडी ने ली जिम्मेदारी

ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के नवउद्घाटित कैफे ‘कैप्स कैफे’ पर बुधवार रात अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर सनसनी फैला दी। घटना सर्रे शहर की है, जहां कैफे की शुरूआत कपिल शर्मा ने महज तीन दिन पहले 7 जुलाई को की थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने कैफे पर करीब 9 राउंड गोलियां चलाईं। हालांकि इस हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फायरिंग का वीडियो

घटना के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति कार के अंदर से बाहर की ओर फायरिंग करता नजर आ रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू की गई।

खालिस्तानी आतंकी ने ली जिम्मेदारी

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। हरजीत सिंह, बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) संगठन से जुड़ा हुआ है और भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल है।

सूत्रों के अनुसार, हमले के पीछे कपिल शर्मा के एक पुराने कॉमेडी शो में की गई निहंग सिखों पर कथित टिप्पणी को कारण बताया जा रहा है। हरजीत लाडी ने इस टिप्पणी को अपमानजनक मानते हुए, सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की चेतावनी भी दी थी।

कपिल शर्मा से माफी की मांग

हरजीत लाडी और एक अन्य व्यक्ति तूफान सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर कपिल शर्मा से सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की। उन्होंने दावा किया कि कपिल शर्मा तक अपनी बात पहुंचाने के लिए उन्होंने कई बार उनके मैनेजर से संपर्क किया, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।

विवाद का कारण अब तक स्पष्ट नहीं

यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कपिल शर्मा ने निहंग सिखों के बारे में क्या कहा था। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह विवाद नेटफ्लिक्स के किसी पुराने एपिसोड या लाइव शो से जुड़ा हो सकता है। इस साल की शुरुआत में निहंग संप्रदाय के नेता बाबा बलबीर सिंह ने भी कपिल शर्मा के शो की आलोचना की थी।

kapil-sharma-cafe-firing-surrey-harjit-laddi
kapil-sharma-cafe-firing-surrey-harjit-laddi

हरजीत लाडी पर पहले से हैं संगीन आरोप

NIA को हरजीत सिंह लाडी की तलाश विश्व हिंदू परिषद (VHP) नेता विकास बग्गा की हत्या के मामले में भी है। विकास बग्गा की अप्रैल 2024 में पंजाब के रूपनगर जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

हरजीत लाडी पर कनाडा और भारत में जबरन वसूली, हत्या, गैंग गतिविधियों और टारगेट किलिंग जैसे कई संगीन आरोप हैं। बताया जाता है कि वह BKI के नाम पर इन आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है।

कनाडा में बढ़ रही गैंग वॉयलेंस की घटनाएं

हाल के महीनों में कनाडा के सर्रे और ब्रैम्पटन जैसे शहरों में गैंग और आतंकी तत्वों की गतिविधियों में तेज़ी देखी गई है। भारतीय मूल के कारोबारियों और प्रभावशाली लोगों को निशाना बनाए जाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram