Trending News

March 19, 2025 1:04 AM

‘कल्कि 2898 एडी पार्ट 2’ की रिलीज डेट का खुलासा, निर्देशक नाग आश्विन ने दी बड़ी जानकारी

kalki-2898-ad-part-2-release-date-and-story-update

प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म के दूसरे पार्ट पर निर्देशक नाग आश्विन ने किया बड़ा खुलासा, जानिए कहानी और संभावित रिलीज डेट


मुंबई।

प्रभास स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, और अब इस फिल्म के सीक्वल यानी ‘कल्कि 2898 एडी पार्ट 2’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म के निर्देशक नाग आश्विन ने हाल ही में इस मेगा बजट साइंस-फिक्शन फिल्म के दूसरे भाग की रिलीज डेट को लेकर पर्दा उठाया है।

‘कल्कि 2898 एडी’ भारत की पहली डिसटोपियन साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे दिग्गज सितारे नजर आएंगे। इस फिल्म के पहले भाग की रिलीज 27 जून 2024 को होने जा रही है, और अब इसके दूसरे भाग को लेकर भी जबरदस्त बज बना हुआ है।


नाग आश्विन ने ‘कल्कि 2’ की कहानी पर दिया अपडेट

निर्देशक नाग आश्विन ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ‘कल्कि 2898 एडी’ के दूसरे भाग के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि यह फिल्म एक महाकाव्य की तरह होगी, और पहला भाग सिर्फ इसकी शुरुआत भर है। आश्विन ने कहा, “पहला भाग एक तरह से कैरेक्टर इंट्रोडक्शन और सेटअप होगा, जबकि दूसरा भाग असली कहानी को पूरी तरह से सामने लाएगा। ‘कल्कि 2’ में और भी ज्यादा रोमांचक मोड़ देखने को मिलेंगे।”


कब रिलीज होगी ‘कल्कि 2898 एडी पार्ट 2’?

नाग आश्विन ने यह भी कंफर्म किया कि ‘कल्कि 2898 एडी पार्ट 2’ ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करवाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का दूसरा भाग 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में रिलीज किया जा सकता है।

निर्देशक के अनुसार, “हमने पहले ही दूसरे भाग की अधिकांश प्लानिंग कर ली है और शूटिंग को तेजी से पूरा करने का इरादा है। हमारा लक्ष्य है कि दर्शकों को लंबे समय तक इंतजार न करना पड़े और वे जल्द ही दूसरे भाग का लुत्फ उठा सकें।”


कैसा होगा ‘कल्कि 2’ का प्लॉट?

पहले भाग की कहानी महाभारत से प्रेरित भविष्य की दुनिया में सेट की गई है, जहां कलियुग अपने चरम पर है। यह एक डिसटोपियन वर्ल्ड को दिखाएगा, जहां अत्याधुनिक तकनीक और भारतीय पौराणिक कथाओं का अनूठा संगम होगा।

‘कल्कि 2’ में कहानी को और भी ज्यादा विस्तृत किया जाएगा और इसमें प्रभास का किरदार और भी दमदार तरीके से उभर कर आएगा। इस सीक्वल में महाभारत से जुड़े और भी नए पहलू दिखाए जाएंगे, जिससे फिल्म की भव्यता दोगुनी हो जाएगी।


कल्कि 2898 एडी: एक मेगा बजट फिल्म

‘कल्कि 2898 एडी’ भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक मानी जा रही है। यह फिल्म ₹600 करोड़ से ज्यादा के बजट में बन रही है, जिसमें हाई-एंड वीएफएक्स और अंतरराष्ट्रीय स्तर के एक्शन सीक्वेंस होंगे। फिल्म की कहानी भविष्य के भारत में स्थापित होगी, जहां कलियुग के अंत में भगवान विष्णु के दसवें अवतार कल्कि का उदय होगा।


फिल्म को लेकर दर्शकों की उम्मीदें

प्रभास के फैंस इस फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साहित हैं। ‘बाहुबली’ के बाद यह उनकी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म मानी जा रही है। फिल्म का टीज़र और पोस्टर पहले ही दर्शकों के बीच सनसनी मचा चुके हैं।

अब जब ‘कल्कि 2’ की भी पुष्टि हो चुकी है, तो फैंस इस ग्रैंड फ्रेंचाइज़ी की अगली कड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

‘कल्कि 2898 एडी’ भारतीय सिनेमा की एक ऐतिहासिक फिल्म साबित होने जा रही है, और इसके सीक्वल ‘कल्कि 2’ को लेकर भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। निर्देशक नाग आश्विन के खुलासे से साफ हो गया है कि दूसरा भाग पहले से भी ज्यादा धमाकेदार होगा और दर्शकों को बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

अब सभी की नजरें इस साल 27 जून 2024 को रिलीज होने वाले पहले भाग पर टिकी हैं, जिसके बाद ‘कल्कि 2’ का इंतजार और भी बढ़ जाएगा।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram