July 4, 2025 5:03 PM

जासूसी मामले में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की याचिका खारिज, हिरासत 14 दिन और बढ़ी

spy-youtuber-jyoti-instagram-banned-pahalgam-pakistan-links

हिसार। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की मुश्किलें फिलहाल कम होती नहीं दिख रहीं। सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में हुई पेशी के बाद अदालत ने उसकी न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए और बढ़ा दी। अब इस मामले में अगली सुनवाई 7 जुलाई को होगी।

पहले ही खारिज हो चुकी है जमानत याचिका

गौरतलब है कि 16 मई को पुलिस ने ज्योति को उसके घर से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद वह 9 दिन की पुलिस रिमांड में रही और फिर से न्यायिक हिरासत में भेज दी गई थी। उसकी जमानत याचिका पहले ही खारिज हो चुकी है। अब ज्योति के वकील कुमार मुकेश का कहना है कि वे जल्द ही सेशन कोर्ट में नई जमानत याचिका दाखिल करेंगे और अन्य कानूनी विकल्पों पर भी विचार कर रहे हैं।

वकील ने कहा – गलत धाराओं में फंसाया गया

वकील कुमार मुकेश का दावा है कि पुलिस ने ज्योति पर गलत धाराएं लगाई हैं। उनका कहना है कि पुलिस की शुरुआती जांच से ऐसा नहीं लगता कि ज्योति पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से प्रमाणित हैं। उन्होंने बताया कि जब पुलिस चार्जशीट दाखिल करेगी, तभी असली तथ्यों का खुलासा होगा।

चार्जशीट की समय सीमा पर कानूनी बहस

वकील ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152बी का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि यह धारा बनी रहती है तो पुलिस को चार्जशीट दाखिल करने के लिए 90 दिन का समय मिलेगा, अन्यथा 60 दिन में चार्जशीट दाखिल करनी होगी। इससे यह भी स्पष्ट होता है कि पुलिस अभी यह तय कर रही है कि किन धाराओं को अंतिम रूप से बनाए रखा जाए।

जेल में सामान्य जीवन जी रही है ज्योति

पुलिस और जेल प्रशासन के अनुसार, ज्योति मल्होत्रा फिलहाल जेल में सामान्य स्थिति में है। वह नियमित रूप से खाना खा रही है, समय पर सो रही है और दिनचर्या का पालन कर रही है। सूत्रों के अनुसार, उसके पिता हरीश मल्होत्रा कई बार जेल में उससे मुलाकात कर चुके हैं। मुलाकात के दौरान वह अपने ताऊजी के बारे में पूछती रहती है और पिता से कहती है कि “ताऊजी से कहना मैं जल्दी घर आ जाऊंगी”।

सोशल मीडिया से जासूसी तक?

पुलिस की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ज्योति पर पाकिस्तान के लिए संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप हैं। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई सार्वजनिक रूप से ठोस सबूत सामने नहीं आए हैं। पुलिस की ओर से भी इस मामले में कोई विस्तृत बयान नहीं दिया गया है।

सियासी और सामाजिक हलकों में चर्चा

ज्योति मल्होत्रा का मामला सोशल मीडिया और नागरिक समाज में भी चर्चित हो गया है। कुछ लोग इसे सोशल मीडिया की आड़ में पनप रहे नेटवर्क की नाकामी मानते हैं, तो कुछ लोग इसके न्यायिक पक्ष और सबूतों के अभाव की ओर इशारा कर रहे हैं। एक यूट्यूबर के खिलाफ इतना बड़ा कदम उठाना पुलिस की गंभीरता तो दर्शाता है, लेकिन अब सबकी निगाहें चार्जशीट और अदालत की अगली कार्यवाही पर टिकी हैं


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram