August 30, 2025 10:29 PM

जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के लिए भारत आएगी पाकिस्तान की टीम, तमिलनाडु में होगा टूर्नामेंट

junior-hockey-world-cup-2025-pakistan-team-in-india

जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025: पाकिस्तान की टीम भारत आएगी, भारत-पाकिस्तान एक ही पूल में

नई दिल्ली। लंबे समय से बनी अनिश्चितताओं और सुरक्षा से जुड़ी अटकलों के बीच अब यह साफ हो गया है कि पाकिस्तान की जूनियर हॉकी टीम भारत में होने वाले जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी। हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने शनिवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन ने अपनी टीम को भेजने पर सहमति दे दी है। यह टूर्नामेंट तमिलनाडु के मदुरई और चेन्नई में 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।

एशिया कप में नहीं आई थी पाकिस्तान की टीम

गौरतलब है कि हाल ही में भारत में हो रहे सीनियर हॉकी एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम को भेजने से इनकार कर दिया था। वहां की सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था। इसी वजह से जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप को लेकर भी आशंकाएं बनी हुई थीं। हालांकि अब पाकिस्तान की भागीदारी की पुष्टि होने से टूर्नामेंट तय शेड्यूल पर होगा।

भारत और पाकिस्तान एक ही पूल में

इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ही पूल (पूल-बी) में रखा गया है। इस पूल में चिली और स्विट्जरलैंड की टीमें भी शामिल हैं। ऐसे में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला एक बार फिर दर्शकों के लिए खास आकर्षण रहेगा। दोनों देशों की हॉकी टीमें जब भी मैदान पर उतरती हैं, तो खेल रोमांच से भर जाता है और दर्शकों की रुचि चरम पर होती है।

महासचिव ने दी जानकारी

हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने मीडिया से कहा,

“पाकिस्तान ने सहमति दी है कि वे अपनी जूनियर हॉकी टीम को वर्ल्ड कप में खेलने के लिए भेजेंगे। यह टूर्नामेंट चेन्नई और मदुरई में आयोजित होगा और हमें विश्वास है कि यह सफल रहेगा।”

सुरक्षा पर उठे सवाल और भरोसा

भारतीय हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी असलम शेरखान ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि पाकिस्तान को एशिया कप में भी हिस्सा लेना चाहिए था। उन्होंने कहा,

“भारत में डरने की कोई बात नहीं है। देश खेल और संस्कृति के मामले में बेहद अच्छा है। यहां सुरक्षा को लेकर कोई चूक नहीं होती। पाकिस्तान टीम को एशिया कप में आना चाहिए था।”

टूर्नामेंट को लेकर उत्साह

जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में दुनियाभर की दिग्गज टीमें हिस्सा लेंगी। भारत की टीम पिछले कुछ वर्षों में शानदार प्रदर्शन कर रही है और घरेलू मैदान पर खेलने का उसे अतिरिक्त फायदा मिलेगा। पाकिस्तान की भागीदारी से टूर्नामेंट और भी रोमांचक होगा। खेल प्रेमियों को उम्मीद है कि भारत-पाकिस्तान का मुकाबला इस टूर्नामेंट का हाईलाइट बनेगा।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram