October 18, 2025 6:20 PM

जेपी नड्डा ने की ऋषि सुनक से मुलाकात, ‘भाजपा को जानें’ पहल के तहत भारत-ब्रिटेन संबंधों पर हुई चर्चा

jp-nadda-meets-rishi-sunak-know-bjp-initiative-delhi

दोनों नेताओं ने तकनीकी सहयोग, स्वास्थ्य सेवाओं और सांस्कृतिक जुड़ाव को लेकर की गहन बातचीत

जेपी नड्डा ने की ऋषि सुनक से मुलाकात, ‘भाजपा को जानें’ पहल के तहत भारत-ब्रिटेन संबंधों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने गुरुवार को ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से नई दिल्ली में मुलाकात की। यह मुलाकात भाजपा की विशेष जनसंपर्क पहल ‘भाजपा को जानें’ (Know BJP) के तहत हुई, जिसका उद्देश्य दुनिया भर के प्रमुख नेताओं, नीति-निर्माताओं और विचारकों को भाजपा की विचारधारा, कार्यप्रणाली और भारत के विकास मॉडल से अवगत कराना है।

भारत-ब्रिटेन संबंधों पर हुई सार्थक चर्चा

मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और ब्रिटेन के बीच प्रगाढ़ होते द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। नड्डा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत-ब्रिटेन संबंध नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं और दोनों देश लोकतंत्र, नवाचार तथा वैश्विक स्थिरता के साझा मूल्यों पर मिलकर काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भारत स्वास्थ्य, शिक्षा, प्रौद्योगिकी और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्रों में ब्रिटेन के साथ सहयोग को और सुदृढ़ करने की दिशा में अग्रसर है। वहीं ऋषि सुनक ने भी भारत की तेज़ आर्थिक प्रगति और तकनीकी क्षेत्र में नवाचार की सराहना की।

तकनीकी और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष जोर

जेपी नड्डा ने बैठक में भारत के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए डिजिटल हेल्थ मिशन और ‘आयुष्मान भारत’ जैसी योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि भारत अब तकनीक का उपयोग केवल सुविधा के लिए नहीं बल्कि समावेशी विकास के लिए कर रहा है। इस पर ऋषि सुनक ने भारत के इन प्रयासों की प्रशंसा की और तकनीकी सहयोग बढ़ाने की इच्छा व्यक्त की।

भाजपा की विचारधारा और संगठनात्मक क्षमता से अवगत कराया

नड्डा ने ऋषि सुनक को भाजपा के मजबूत संगठनात्मक ढांचे, देश के हर वर्ग से उसके गहरे जुड़ाव और ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के सिद्धांत के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियाँ केवल सत्ता प्राप्ति तक सीमित नहीं हैं, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का लक्ष्य रखती हैं।

दीपावली की शुभकामनाएँ और पारिवारिक भेंट

मुलाकात के अंत में जेपी नड्डा ने ऋषि सुनक और उनके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि भारत और ब्रिटेन के सांस्कृतिक संबंध गहरे हैं और भारतीय मूल के लोग ब्रिटेन के सामाजिक एवं आर्थिक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। ऋषि सुनक ने इस आत्मीय आतिथ्य के लिए नड्डा का आभार जताया।

यह भेंट दोनों देशों के राजनीतिक और सामाजिक संबंधों को और अधिक निकट लाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस मुलाकात से न केवल राजनीतिक स्तर पर सहयोग बढ़ेगा बल्कि भारत की वैश्विक छवि भी सशक्त होगी।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram