नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को राज्य एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) के साथ मिलकर देशभर के कई राज्यों में एकसाथ छापेमारी की। इस अभियान के दौरान कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, जिन पर ऑनलाइन फंडिंग से जुड़े आरोप थे। इस कार्रवाई के तहत उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में भी एनआईए और उत्तर प्रदेश एटीएस (एंटी टेररिज़्म स्क्वाड) की संयुक्त टीम ने छापा मारा और शहर काजी के भतीजे मुफ्ती खालिद नदवी को हिरासत में लिया।
एनआईए की छापेमारी और विरोध
एनआईए और उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम ने बुधवार रात लगभग 2:30 बजे झांसी शहर के सुपर कॉलोनी क्षेत्र में मुफ्ती खालिद के घर पर छापा मारा। यह छापेमारी ऑनलाइन आतंकी फंडिंग से संबंधित मामलों के संदिग्ध गतिविधियों की जांच के सिलसिले में की गई। एनआईए ने आठ घंटे तक मुफ्ती के घर में तलाशी ली और पूछताछ की।
गुरुवार सुबह, जब एनआईए की टीम मुफ्ती खालिद को हिरासत में लेकर घर से बाहर निकलने लगी, तो वहां उनके समर्थकों ने विरोध करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते 200 से अधिक लोग जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन किया। एनआईए को इन लोगों को खदेड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, इस दौरान झड़प और धक्का-मुक्की भी हुई। बाद में पुलिस और एनआईए ने समझाइश दी और विरोध करने वालों को शांत किया, लेकिन इस प्रक्रिया में तीन घंटे का वक्त लग गया। अंततः, एनआईए और एटीएस की टीम मुफ्ती खालिद को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए पुलिस लाइन ले गई।
एनआईए की अन्य छापेमारी
एनआईए ने गुरुवार को देशभर के विभिन्न हिस्सों में भी छापेमारी की।
- महाराष्ट्र: एनआईए ने महाराष्ट्र एटीएस के साथ मिलकर अमरावती, भिवंडी और संभाजीनगर में छापेमारी की और तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया। इन पर पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के संपर्क में रहने का आरोप है। इन संदिग्धों से गहन पूछताछ की जा रही है।
- गुजरात: अहमदाबाद जिले के साणंद के मदरसे में कार्यरत एक व्यक्ति आदिल को एनआईए ने हिरासत में लिया है। उस पर जैश-ए-मोहम्मद के साथ संबंध रखने का आरोप है। एनआईए अधिकारियों ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
- उत्तर प्रदेश: एनआईए और पुलिस ने सहारनपुर जिले के देवबंद में संयुक्त अभियान चलाया और दो संदिग्ध विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया। ये दोनों म्यांमार के नागरिक हैं और बिना पासपोर्ट और वीजा के भारत में रह रहे थे।
- जम्मू-कश्मीर: एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग मामले की जांच करते हुए बारामुला, रियासी, बडगाम और अनंतनाग जिलों सहित कई अन्य स्थानों पर छापेमारी की।
- छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एनआईए ने तड़के दो ठिकानों पर छापेमारी की। सुकमा में मंतोष मंडल और एक महिला के घर दबिश दी गई, जिन पर नक्सलियों के सहयोगी होने और शहरी नेटवर्क से जुड़े होने का आरोप था।
मुफ्ती खालिद की हिरासत
एनआईए की इस कार्रवाई के दौरान मुफ्ती खालिद नदवी की हिरासत ने झांसी में काफी हंगामे को जन्म दिया। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई सुरक्षा और आतंकवाद से संबंधित मुद्दों पर सख्ती से निपटने के लिए की गई है। एनआईए और पुलिस की टीम द्वारा की गई छापेमारी को लेकर राज्यभर में चर्चा तेज हो गई है।