• ‘झमकुड़ी’ अब हिंदी दर्शकों के लिए भी उपलब्ध होने जा रही

गुजराती सिनेमा की रिकॉर्ड तोड़ ब्लॉकबस्टर ‘झमकुड़ी’ अब हिंदी दर्शकों के लिए भी उपलब्ध होने जा रही है। यह सुपरनैचुरल हॉरर-कॉमेडी फिल्म 18 सितंबर 2025 को शेमारूमी पर हिंदी वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर के साथ रिलीज होगी।

फिल्म का प्लॉट एक श्रापित महल और रहस्यमयी गाँव रानीवाड़ा के इर्द-गिर्द घूमता है, जहां एक प्रतिशोधी डायन नवरात्रि के दौरान आतंक फैलाती है। पारंपरिक हॉरर फिल्मों से अलग, ‘झमकुड़ी’ डर और रहस्य के साथ-साथ हँसी का ऐसा मिश्रण पेश करती है, जो इसे हॉरर और कॉमेडी दोनों शैलियों में खास बनाता है।

फिल्म में विराज घेलानी ने गुजराती सिनेमा में डेब्यू किया है। उनके साथ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मानसी पारेख मुख्य भूमिका में नजर आती हैं। खास बात यह है कि मानसी ने फिल्म के रैप-स्टाइल टाइटल ट्रैक को अपनी आवाज़ दी है। फिल्म में ओजस रावल, संजय गोराडिया, जयेश मोरे, क्रुणाल पंडित, चेतन दैया, और भाविनी जानी जैसे कलाकारों का दमदार अभिनय भी शामिल है।
निर्देशन उमंग व्यास ने किया है, जिन्होंने लोककथाओं, सस्पेंस और हास्य को बखूबी पिरोया है। फिल्म की शूटिंग 500 साल पुराने गोंडल पैलेस में हुई है, जिससे इसका हर दृश्य बेहद वास्तविक और प्रभावशाली नजर आता है।

कलाकारों की प्रतिक्रिया

हिंदी प्रीमियर को लेकर मानसी पारेख ने कहा,
"गुजराती सिनेमा में कॉमेडी हमेशा से एक अहम हिस्सा रही है, लेकिन हॉरर-कॉमेडी का क्षेत्र ज्यादा एक्सप्लोर नहीं किया गया था। ‘झमकुड़ी’ के जरिए हमने यह नया प्रयास किया और दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया पाई। अब यह फिल्म हिंदी में रिलीज हो रही है, जिससे देशभर के दर्शक इसकी हँसी और डर दोनों का अनुभव कर सकेंगे।"

विराज घेलानी ने कहा,
"‘झमकुड़ी’ मेरे करियर की खास फिल्म है। गुजराती सिनेमा में डेब्यू से लेकर दर्शकों के प्यार तक का सफर अद्भुत रहा। मैंने खुद अपने हिंदी वर्शन की डबिंग की, जो एक अनोखा अनुभव था। मुझे उम्मीद है कि हिंदी दर्शक भी इस फिल्म को उतना ही पसंद करेंगे, जितना गुजराती दर्शकों ने किया।"

शेमारूमी की पहल

शेमारूमी का यह प्रयास रीजनल ब्लॉकबस्टर फिल्मों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने का है। प्लेटफॉर्म लगातार ऐसे प्रोजेक्ट ला रहा है, जो दर्शकों को विविध मनोरंजन का अनुभव दें। 18 सितंबर से ‘झमकुड़ी’ हिंदी वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर के साथ दर्शकों को हँसी, हॉरर और रोमांच का अद्भुत संगम दिखाने के लिए तैयार है।