वेनिस में जेफ बेजोस की शादी का विरोध, लोगों ने कहा— “ये आम नागरिकों का अपमान”
शहर की शांति भंग और दिखावे के विरोध में प्रदर्शन, लोगों ने कहा— “ये आम नागरिकों का अपमान है”
वेनिस। दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की वेनिस में हुई भव्य शादी का जश्न स्थानीय लोगों को रास नहीं आया। शुक्रवार से तीन दिन तक चले इस हाई-प्रोफाइल विवाह समारोह के विरोध में सैकड़ों वेनेशियन सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने इसे शहर की शांति, पर्यावरण और आम नागरिकों की उपेक्षा बताते हुए नारेबाजी की और शादी की चकाचौंध को “दिखावा” और “स्थानीय संस्कृति के खिलाफ” बताया।
“बेजोस नहीं, चुंबन हां” — विरोध के अनोखे नारे
शादी के तीसरे दिन शनिवार को जब बेजोस और उनकी पत्नी लॉरेन सांचेज़ अंतिम पार्टी की तैयारी कर रहे थे, वेनिस की गलियों में ‘बेजोस नहीं, चुंबन हां’ और ‘बेजोस नहीं, युद्ध नहीं’ जैसे बैनर लिए प्रदर्शनकारी मार्च कर रहे थे। इनका कहना था कि शहर पहले से ही पर्यटकों की भीड़, बाढ़ और महंगाई से परेशान है, ऐसे में ऐसी भव्य शादी स्थानीय लोगों के लिए अपमानजनक प्रतीत होती है।
पार्टी का स्थान बदला गया, प्रदर्शनकारियों ने बताया ‘जीत’
पहले यह अंतिम पार्टी शहर के केंद्र में आयोजित होनी थी, लेकिन विरोध को देखते हुए इसका स्थान बदलकर वेनिस के पुराने शिपयार्ड ‘आर्सेनल’ कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने इस बदलाव को अपनी जीत बताया। मार्टिना वेरगनानो नामक एक प्रदर्शनकारी ने कहा,
“हम उन अमीरों की योजनाएं विफल करने के लिए यहां हैं, जो दूसरों का शोषण कर अमीर बने हैं। वेनिस अब वेनेशियनों के लिए नहीं बचा है।”
भारत की 12 शादियों के बराबर एक शादी
बेजोस की शादी की कुल लागत करीब 478 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसमें इस्तेमाल हुए फूलों की लागत ही भारत में 12 मध्यमवर्गीय शादियों के बराबर बताई गई। प्रदर्शनकारियों ने इस वित्तीय असमानता को लेकर भी नाराजगी जाहिर की।
तीन संगठनों को बेजोस का 3 मिलियन यूरो का दान, फिर भी लोग नहीं माने
बेजोस ने वेनिस में पर्यावरण अनुसंधान करने वाले तीन संगठनों को 1-1 मिलियन यूरो का दान दिया। लेकिन प्रदर्शनकारियों ने इसे महज़ “छवि सुधारने की कोशिश” करार दिया। एक अन्य प्रदर्शनकारी फ्लेवियो कोगो ने कहा,
“हम एक ऐसा वेनिस चाहते हैं जो अपने लोगों के लिए हो, न कि अमीरों की मौज-मस्ती का मंच। ये दान दिखावा है, जिससे बेजोस अपनी अंतरात्मा को चुप कराना चाहते हैं।”
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!