जेईई एडवांस 2025: कोटा के राजित गुप्ता देश में टॉपर, देवदत्ता माझी लड़कियों में अव्वल
1.80 लाख में से 54 हजार अभ्यर्थी सफल, 9404 बेटियों ने भी पास की परीक्षा
नई दिल्ली। आईआईटी प्रवेश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा जेईई एडवांस 2025 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इस बार शीर्ष स्थान राजस्थान के कोटा के राजित गुप्ता ने प्राप्त किया है। उन्होंने 360 में से 332 अंक हासिल कर पूरे देश में टॉप किया। वहीं, महिलाओं में पश्चिम बंगाल के कटवा की देवदत्ता माझी ने 312 अंक प्राप्त कर पहला स्थान पाया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/WhatsApp-Image-2025-06-02-at-11.25.07-870x1024.jpeg)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/WhatsApp-Image-2025-06-02-at-11.24.32-818x1024.jpeg)
आईआईटी दिल्ली जोन के टॉपर रहे राजित की यह सफलता इसलिए भी खास है क्योंकि वे इससे पहले जेईई मेन के जनवरी सत्र में 100 पर्सेंटाइल और अप्रैल सत्र में ऑल इंडिया रैंक 16 ला चुके हैं। उनके अनुसार, "मैंने कभी पढ़ाई को बोझ नहीं बनाया। जब मन करता था, तब पढ़ता था, लेकिन पूरी एकाग्रता से।" उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि गलतियों को सुधारने से नींव मजबूत होती है।
राजित ने 10वीं में 96.8% अंक प्राप्त किए थे। उनके पिता दीपक गुप्ता बीएसएनएल में सब-डिवीजनल इंजीनियर हैं, जबकि उनकी मां डॉ. श्रुति अग्रवाल कोटा के जेडीबी कॉलेज में होम साइंस की प्रोफेसर हैं।
वहीं, खड़गपुर ज़ोन की देवदत्ता माझी, जो पश्चिम बंगाल के कटवा की रहने वाली हैं, ने 312 अंक लेकर लड़कियों के संवर्ग में पहला स्थान हासिल किया है। उनकी यह सफलता महिलाओं के लिए प्रेरणादायक मानी जा रही है।
परीक्षा का विवरण:
- कुल अभ्यर्थी बैठे: 1,80,422
- परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले: 54,378
- उत्तीर्ण महिला अभ्यर्थी: 9,404
- परीक्षा तिथि: 18 मई 2025
- परीक्षा केंद्र: देशभर के 230 शहरों में 712 केंद्र
- आयोजक संस्थान: IIT कानपुर
जेईई एडवांस के माध्यम से देश के 23 आईआईटी संस्थानों के अंडरग्रैजुएट कोर्सों में प्रवेश दिया जाता है। इस परीक्षा को सबसे कठिन और प्रतिष्ठित माना जाता है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/Jee_adv_logo_2025.png)