शुक्रवार देर रात से चल रही मुठभेड़, आतंकियों की तलाश जारी
जम्मू। जम्मू जिले के अखनूर क्षेत्र में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान 9 पंजाब रेजिमेंट के जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) कुलदीप चंद ने वीरगति प्राप्त की। यह मुठभेड़ शुक्रवार देर रात केरी बट्टल इलाके में शुरू हुई थी और शनिवार सुबह तक चली, जिसमें सेना और आतंकियों के बीच जोरदार गोलीबारी हुई।
घटना के बाद पूरे इलाके को सुरक्षाबलों द्वारा घेर लिया गया है और तलाशी अभियान अब भी जारी है। सेना ने इस मुठभेड़ की पुष्टि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट के जरिए की, जिसमें JCO कुलदीप चंद की शहादत को सलाम किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
कैसे शुरू हुई मुठभेड़?
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात सेना को केरी बट्टल क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सेना की यूनिट ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जैसे ही जवानों ने आतंकियों के संभावित ठिकाने की घेराबंदी की, दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई।
इस दौरान आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में JCO कुलदीप चंद गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत नजदीकी सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
इलाके में तनाव, सर्च ऑपरेशन जारी
सेना ने इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है। आतंकियों की तलाश में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है और लोगों से संयम बरतने की अपील की है।
वीरता की मिसाल बने JCO कुलदीप चंद
JCO कुलदीप चंद की शहादत ने एक बार फिर दिखा दिया है कि हमारे जवान किस तरह हर हाल में देश की रक्षा में तत्पर रहते हैं। सेना ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि “हम अपने बहादुर साथी को खोकर दुखी हैं, लेकिन उनकी बहादुरी हमेशा हमारी प्रेरणा बनी रहेगी।”
शहीद JCO के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव भेजे जाने की तैयारी की जा रही है, जहां उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।
स्वदेश ज्योति के द्वारा और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!